
Rajasthan Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में अब जीत के समीकरण साधने के लिए उम्मीदवार पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जनसंपर्क का दौर जारी है और बीते 15 से 20 दिनों के दौरान उम्मीदवारों ने क्षेत्र के सभी वार्ड, मोहल्ले, गांव, ग्राम पंचायत नाप लिए हैं। घोषणाओं, दावे, वायदे के बीच उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने समर्थकों की फौज भी दौड़ा रखी है, लेकिन इस बीच उम्मीदवार कहीं से कोई चूक नहीं करना चाह रहे हैं। उम्मीदवारों के साथ ही उनके समर्थक अब पूरी ताकत से लगे हैं।
सूत्र बताते हैं कि संतुलित क्षेत्रों को साधने के बाद अब उम्मीदवारों का फोकस उन क्षेत्रों में हो गया है जहां से उनकी पार्टी को मत कम मिले थे या पिछले चुनाव में प्रतिद्वंदी के अलावा अन्य उम्मीदवारों ने वोट काटने की भूमिका निभाई थी। दीपावली के महापर्व पर भी उम्मीदवारों ने सुबह के समय जनसंपर्क कर रहे हैं। शाम को पूजन के बाद भी वे फोन पर पार्टी के ब्लॉक, बूथ, पन्ना, मंडल, सेक्टर प्रभारियों से बात करेंगे। समर्थक बताते हैं कि नेताजी के साथ ही परिवार के सदस्य भी चुनावी रणनीति में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- rajasthan election : पिछले चुनाव में यहां 10 में से महज 1 सीट ही जीत पाई थी बीजेपी, अब पीएम मोदी संभालेंगे मोर्चा
मतों का गणित भी हो रहा तय
उम्मीदवारों के साथ एक टीम मतों के गणित का आंकलन भी कर रही है। यह टीम माहौल के हिसाब से बढ़त और नुकसान का आंकलन कर रही है। पिछले चुनावों में उम्मीदवार और उसके प्रतिद्वंदी को कितने मत मिले थे और इसके पीछे क्या कारण है, इसका भी आंकलन किया जा रहा है। बढ़त और नुकसान वाली दोनों ही जगहों में उम्मीदवार के समर्थक जा रहे हैं। सबसे ज्यादा गुणा-भाग उन विधानसभा सीटों में हो रहा है जहां पिछले चुनावों में हार-जीत का अंतर कम रहा।
थोक में हो रही संगठन की नियुक्तियां
राजनीतिक दल संतुलन साधने व सभी को एकजुट करने के लिए नियुक्तियां भी कर रहे हैं। कांगेस व भाजपा दोनों ही संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति हो रही है। भाजपा ने हाल ही में अग्रिम संगठनों में नियुक्तियां की है। इसके अलावा कांग्रेस में भी नियुक्तियों का दौर जारी है। संगठन में पदाधिकारियों को भी इसके लिए दायित्व दिए जा रहे हैं। उधर उम्मीदवारों के समर्थक की दिवाली पर विभिन्न क्षेत्र के मतदाताओं से सौजन्य भेंट की खबरों के बीच निर्वाचन आयोग के उडऩदस्ते ने भी निगरानी बढ़ा दी है। टीम ऐसी मुलाकातों पर नजर रख रही है।
Published on:
13 Nov 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
