2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह लॉकअप तोड़ कर फरार हुए थे ये शातिर कैदी , पुलिस ने बनाई ऐसी योजना की 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

CG Crime : लूट और चोरी के मामले में( CG crime update ) पकड़ाए दो आरोपी शनिवार सुबह 5 बजे वैशाली नगर थाने के लॉकअप( CG crime arrest ) से फरार हो गए। इससे हड़बड़ाई पुलिस( CG Police arrest) ने पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने शाम को रायपुर( raipur police) से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
इस तरह लॉकअप तोड़ कर फरार हुए थे ये शातिर कैदी , पुलिस ने बनाई ऐसी योजना की 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

इस तरह लॉकअप तोड़ कर फरार हुए थे ये शातिर कैदी , पुलिस ने बनाई ऐसी योजना की 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

CG Crime : भिलाई . लूट और चोरी के मामले में पकड़ाए दो आरोपी शनिवार सुबह 5 बजे वैशाली नगर थाने के लॉकअप से फरार हो गए। इससे हड़बड़ाई पुलिस ने पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने शाम को रायपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

CG Crime : आरोपियों के भागने से स्टाफ में हड़कंप मच गया। टीआई दौड़े-दौड़े थाना पहुंचे। इसकी सूचना भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को दी गई। तत्काल आरोपियों के रुट का लोकेशन लिया। आरोपी रायपुर की तरफ भागे थे। उन्होंने टीम गठित कर रायपुर के लिए रवाना किया।

CG Crime : टीम ने दोनों आरोपियों को रायपुर में दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि जहर नामक आरोपी बहुत ही शातिर है। मोबाइल, पर्स की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा बाइक चोरी का भी आरोपी है।

लॉकअप से आरोपी भागना गंभीर

CG Crime : पुलिस की लॉकअप से आरोपी भाग जाना गंभीर विषय है। इससे थाने के स्टाफ की लापरवाही उजागर होती है। वैशाली नगर थाना में यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी पुलिस की कस्टडी से आरोपी के भागने की घटना हो चुकी है।