25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा के मंच से बड़े नेता बना रहे दूरी, चुनावी खर्च में जुडऩे का अंदेशा, निर्वाचन आयोग की पैनी नजर

CG Election 2023: दशहरा के मौके पर रावण का दहन करने के लिए हर साल शहर के बड़े नेता अलग-अलग मंचों पर नजर आते थे।

2 min read
Google source verification
CG election 2023: leaders are keeping distance from the Dussehra stage

आदर्श आचार संहिता

भिलाई। CG Election 2023: दशहरा के मौके पर रावण का दहन करने के लिए हर साल शहर के बड़े नेता अलग-अलग मंचों पर नजर आते थे। दशकों से रावण दहन के मौके पर वे मौजूद हजारों लोगों को मंच से संबोधित भी करते थे। विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का असर है कि बड़े नेता रावण दहन के कार्यक्रम में पहुंच तो रहे हैं लेकिन मंच से दूरी बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग की नजर इन कार्यक्रमों पर भी है। प्रत्याशी सीधे तौर पर कार्यक्रम से जुड़ते तो चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाता।

मुख्यमंत्री और सांसद शामिल होते हैं चरोदा के दशहरा में

चरोदा में दो जगह दशहरा कार्यक्रम मनाया जाता है। रावण दहन के लिए बीएमवाय चरोदा के रेलवे कॉलोनी में कार्यक्रम होता है। यहां दशहरा मैदान में दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हैं। इसी तरह हनुमान मंदिर के पीछे भी रावण दहन कार्यक्रम होता है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होते हैं। मंगलवार को दोनों ही कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भिलाई-3 बिजली कालोनी के रावण दहन कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हैं।

यह भी पढ़े: सियासी हमले: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले रावण से लेकर कुत्ते-बिल्ली तक की चर्चा, इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया

खुर्सीपार में शामिल होते हैं देवेंद्र यादव

खुर्सीपार में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल होते हैं। वे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भी मंच से दूरी बनाए रखेंगे, यह कहा जा रहा है। निर्वाचन आयोग की नजर सभी प्रत्याशियों पर बनी हुई है, इस वजह से कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा रहे हैं।

सेक्टर-7 में शामिल होते हैं प्रेमप्रकाश

सेक्टर-7 के रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हैं। आदर्श आचार संहिता की वजह से वे इस कार्यक्रम हुए लेकिन लेकिन मंच शेयर करने से बचे। इसके साथ-साथ दूसरे दिन खुर्सीपार में भी रावण दहन कार्यक्रम में वे शामिल होते हैं। यहां भी वे पहुंचेंगे, लेकिन मंच से हर साल की तरह भाषण देंगे, यह उम्मीद कम ही है।

यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव मिशन : कांग्रेस अब तक कर चुकी चार घोषणाएं, भाजपा भी धीरे-धीरे खोल रही पत्ते