22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Specail Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से लगातार चलेगी ये सारी होली स्पेशल ट्रेन, जानें list..

Holi Special Train: भिलाई से खबर आ रही है जिसमे होली की स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताया गया है। आपको बता दें की इस साल होली 14 मार्च को मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Holi Specail Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से लगातार चलेगी ये सारी होली स्पेशल ट्रेन, जानें list..

Holi Special Train: छत्तीसगढ़ के भिलाई से खबर आ रही है जिसमे होली की स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताया गया है। आपको बता दें की इस साल होली 14 मार्च को मनाया जाएगा। लोग होली की छुट्टियों में अपने घर जाने की तैयारी में है, लेकिन ट्रेनों में भीड़ इतनी है कि कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है।

दुर्ग से यूपी, बिहार, माहाराष्ट्र, हावड़ा, दिल्ली समेत अलग-अलग रूट में जाने वाली ट्रेनों में 70 से लेकर 100 तक की वेटिंग लिस्ट है। हालांकि रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बावजूद ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: त्योहार के चलते मुंबई व बिहार की ट्रेनों में मिल रही वेटिंग, रेलवे की त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

Indian Railway: अब तक नहीं लगे एक्स्ट्रा कोच

रेलवे हर बार भीड़ को देखते हुए अलग-अलग रूट पर जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाता है।होली को सिर्फ 5 दिनबचे हुए हैं, अबतक किसी भी गाड़ी में एक्स्ट्रा कोच नहीं लगाया गया है। इससे यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है।

आज से लगातार चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

9 व 12 मार्च को गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-निजामुद्दीन होली स्पेशल दुर्ग से सुबह 10.45 बजे निकलेगगी। अगले दिन 10 व 13 मार्च को निजामुद्दीन 11 बजे पहुंचेगी।

10 व 13 मार्च को निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल निजामुद्दीन से रवाना होगी। अगले दिन 11 एवं 14 मार्च को दोपहर 1.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

9 मार्च को दुर्ग-मदार जंक्शन (अजमेर) होली स्पेशल दुर्ग से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी। मदार जंक्शन अजमेर 10 मार्च को पहुंचेगी

10 मार्च को मदार जंक्शन-दुर्ग होली स्पेशल मदार जंक्शन से निकलेगी। यह ट्रेन 11 मार्च को दोपहर 3.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

12 मार्च को गोंदिया-छपरा होली स्पेशल, गोंदिया से निकलेगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव से दुर्ग रात 7.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन छपरा तक जाएगी।

13 मार्च को छपरा-गोंदिया होली स्पेशल, छपरा से निकलेगी। दुर्ग में रात 8.50 बजे पहुंचेगी। यहां से राजनांदगांव, डोंगरगढ़ होते हुए गोंदिया जाएगी।

11 मार्च को गोंदिया-छपरा होली स्पेशल गोंदिया से निकलेगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव से दुर्ग रात 7.20 बजे पहुंचेगी। यहां से छपरा तक जाएगी।

12 मार्च को छपरा-गोंदिया होली स्पेशल छपरा से निकलेगी और रात 8.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

फिर राजनांदगांव, डोंगरगढ़ से गोंदिया जाएगी।

11 व 12 मार्च को गोंदिया-पटना होली स्पेशल गोंदिया से निकलेगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव से दुर्ग दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी। यहां से रायपुर होते जहानाबाद और पटना तक जाएगी।

0 13 व 14 मार्च को पटना-गोंदिया होली स्पेशल पटना से निकलेगी। दुर्ग में दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। फिर राजनांदगांव, डोंगरगढ़ होते हुए गोंदिया जाएगी।