
Mangrop Police Station Bhilwara (Patrika File Photo)
Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में सिलाई सीखने निकली एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छह दिन तक लापता रहने के बाद युवती का शव मांडलगढ़ के एक मकान में मिला। लड़की के पिता ने पड़ोस के गांव के युवक पर किडनैप कर बलात्कार और मर्डर करने का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि जब वे बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने अधिकारी नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। बाद में उन्हें बताया गया कि युवती केरल में है और तलाश करनी है तो खुद गाड़ी लेकर जाएं।
पुलिस ने युवती के मांडलगढ़ में होने की सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने इसे पॉयजनिंग का मामला बताया। हालत गंभीर देख युवती को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को परिजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शव लेने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जो हिंसा की ओर इशारा करते हैं। परिजन मंगरोप थाने के पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published on:
25 Jul 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
