scriptरक्षाबंधन पर चोरों ने पहले काजू, बादाम व मिठाइयां खाई, फिर चटकाए आधा दर्जन घरों के ताले | Broken locks of half a dozen houses in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

रक्षाबंधन पर चोरों ने पहले काजू, बादाम व मिठाइयां खाई, फिर चटकाए आधा दर्जन घरों के ताले

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाAug 26, 2018 / 04:51 pm

tej narayan

Broken locks of half a dozen houses in bhilwara

Broken locks of half a dozen houses in bhilwara

बीगोद।

स्थानीय कस्बे में बीती रात को चोरो ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया और नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले गए। थाना प्रभारी प्रकाश मीणा ने बताया कि कीरो के डोळे पर रात को चोरो ने घरों के दरवाजे अंट लगा कर तोड़ दिए व पेटी, बक्से व अलमारियों से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले गए।

कैलाश तेली के घर के दरवाजे को तोड़ कर सोने-चांदी के मांदलिया, पायजेब, रामनामी व डेढ़ लाख रुपए की नकदी ले गए। दिनेश प्रजापत के घर से चार हजार की नकदी, चार चांदी के सिक्के, पायजेब जोड़ी, चांदी की चेन, चार चांदी की अंगूठियां वसुनीता तेली के घर से सोने का हार, टिका, पायजेब, चांदी की तीन चेन व पन्द्रह हजार की नकदी ले गए। लादूलाल प्रजापत के घर भी ताले तोड़े तो पप्पूलाल तेली के मकान से दो हजार की नकदी ले गए। दो अन्य मकानों में भी चोरो ने चोरी का प्रयास किया परन्तु जाग होने से भाग निकले।चोरी की घटना रात दो बजे हुई। चोरी हुए अधिकाश घरों में बीती रात को कोई नही था जिसका फायदा चोरो ने उठाया। इस बस्ती में बीते चार वर्षों से चोरी की घटनाएं हो रही है जिसका खुलासा नही हो पाया है।
खाया-पिया और गन्दगी कर भागे
चोरो ने घरों मे रखे फ्रिज से काजू, बादाम सहित अन्य चीजें खाई व पानी पीकर पेशाब एवं गन्दगी करके भाग गए। रक्षाबंधन के त्यौहार पर चोरी की घटना होने से लोगो मे नाराजगी व दशहत का माहौल भी है।
विद्युत उपकरण जले, लोगों ने विद्युतकर्मियों की गाड़ी को घेरा
भीलवाड़ा।
शहर के गुलजार नगर में रविवार को विद्युत आपूर्ति के कम ज्यादा होने के कारण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाने से कई घरों में विद्युत उकरण जल गए। जिससे कॉलोनिवासियों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों की गाड़ी को लोगों ने घेर लिया तथा रोष जताया। बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार गुलजारनगर में अचानक हाई वोल्टेज होने से विद्युत उपकरण जल गए। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों का लोगों ने घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई।बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ।

Hindi News/ Bhilwara / रक्षाबंधन पर चोरों ने पहले काजू, बादाम व मिठाइयां खाई, फिर चटकाए आधा दर्जन घरों के ताले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो