scriptdotaasara bole, modee baar-baar aae, phir bhee nahin de pae saugaat | डोटासरा बोले, मोदी बार-बार आए, फिर भी नहीं दे पाए सौगात | Patrika News

डोटासरा बोले, मोदी बार-बार आए, फिर भी नहीं दे पाए सौगात

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 04, 2023 10:02:59 pm

नरेन्द्र मोदी नौ साल से प्रधानमंत्री है, लेकिन वह कांग्रेस के नौ सवालों में से एक का भी जवाब नहीं दे पाए। जबकि राज्य सरकार आमजन को दस गारंटी दे रही है। भाजपा के पास इन गारंटियों का कोई तोड़ नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने रविवार को यहां चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस में मोदी पर बड़ा प्रहार करते हुए यह बात कही। Dotasara said, Modi came again and again, still could not give the gift

डोटासरा बोले, मोदी बार-बार आए, फिर भी नहीं दे पाए सौगात
डोटासरा बोले, मोदी बार-बार आए, फिर भी नहीं दे पाए सौगात
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन एक भी घोषणा यहां नहीं की। मोदी काम के आधार पर नहीं, बल्कि खुद के चेहरे पर चुनाव लडऩा चाहते हैं। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपिट हुई तो गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.