भीलवाड़ाPublished: Mar 27, 2023 12:17:07 pm
Akash Mathur
दिल्ली-मुम्बई से युवतियां को मंगवाया जाता था। युवतियां नेपाल के अलावा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों व बैंगलूरु समेत कई बड़े शहरों की होती।
भीलवाड़ा । दिल्ली-मुम्बई से युवतियां को मंगवाया जाता था। युवतियां नेपाल के अलावा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों व बैंगलूरु समेत कई बड़े शहरों की होती। चार से पांच के ग्रुप में युवतियां भीलवाड़ा पहुंचती। इनको दुर्गेश बस या ट्रेन से उतारकर सीधे मकान में ले जाता था। जो युवतियां आती, उनको एक पखवाड़े यहां रखा जाता। उसके बाद दूसरे शहर में देह व्यापार के लिए भेज दिया जाता। उसके बाद नई युवतियों को बुलाया जाता। इसके लिए दिल्ली-मुम्बई में ग्राहक से दुर्गेश की सांठगांठ थी।