scriptGirls used to come to Bhilwara for a fortnight for prostitution | देह व्यापार: सोशल मीडिया पर भेजता फोटो, ग्राहक पसंद करते, OK के बाद रात में कई होटलों में भेजा जाता | Patrika News

देह व्यापार: सोशल मीडिया पर भेजता फोटो, ग्राहक पसंद करते, OK के बाद रात में कई होटलों में भेजा जाता

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 27, 2023 12:17:07 pm

Submitted by:

Akash Mathur

दिल्ली-मुम्बई से युवतियां को मंगवाया जाता था। युवतियां नेपाल के अलावा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों व बैंगलूरु समेत कई बड़े शहरों की होती।

galat_kam.jpg
प्रतीकात्मक तस्वीर

भीलवाड़ा । दिल्ली-मुम्बई से युवतियां को मंगवाया जाता था। युवतियां नेपाल के अलावा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों व बैंगलूरु समेत कई बड़े शहरों की होती। चार से पांच के ग्रुप में युवतियां भीलवाड़ा पहुंचती। इनको दुर्गेश बस या ट्रेन से उतारकर सीधे मकान में ले जाता था। जो युवतियां आती, उनको एक पखवाड़े यहां रखा जाता। उसके बाद दूसरे शहर में देह व्यापार के लिए भेज दिया जाता। उसके बाद नई युवतियों को बुलाया जाता। इसके लिए दिल्ली-मुम्बई में ग्राहक से दुर्गेश की सांठगांठ थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.