scriptअयोध्या में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा शौर्य भवन | Shaurya Bhawan to be built in Ayodhya at a cost of more than 100 crore | Patrika News

अयोध्या में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा शौर्य भवन

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 03, 2022 08:14:48 pm

Submitted by:

Akash Mathur

शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र की बैठक अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं शौर्य भवन चेयरमैन रामपाल सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें अयोध्या में बनने वाले माहेश्वरी समाज के शौर्य भवन के विस्तारीकरण के लिए भूमि क्रय करते हुए 170 कमरों का भवन बनाने पर चर्चा हुई। चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि बैठक के बाद चौबीस घंटे में ही भवन के विस्तारीकरण के लिए 179 भामाशाह ने अपनी स्वकृति प्रदान की।

अयोध्या में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा शौर्य भवन

अयोध्या में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा शौर्य भवन

शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र की बैठक अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं शौर्य भवन चेयरमैन रामपाल सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें अयोध्या में बनने वाले माहेश्वरी समाज के शौर्य भवन के विस्तारीकरण के लिए भूमि क्रय करते हुए 170 कमरों का भवन बनाने पर चर्चा हुई। चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि बैठक के बाद चौबीस घंटे में ही भवन के विस्तारीकरण के लिए 179 भामाशाह ने अपनी स्वकृति प्रदान की।

चेयरमैन सोनी ने बताया कि अयोध्या में शौर्य भवन पूर्व में 86 हजार वर्गफीट में बनना प्रस्तावित था, जो अब 2 लाख 8 हजार वर्गफीट में बनेगा। भवन निर्माण के दौरान पार्किंग एवं पर्यावरण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। सोनी ने बताया कि भवन के लिए ट्रस्टी द्वारकादास मारू मुरलीधर मारू (रेनवाल) हाल निवास सूरत ने 1 करोड, बेंकटहाल के लिए के लिए ओमप्रकाश बाहेती सूरत ने 71 लाख, डाइनिंग हॉल प्रथम के लिए सीए किशनदत्त, सीए विजयकिशन, सीए कमल किशोर मूंदड़ा जोधपुर की ओर से 41 लाख, डाइनिंग हाल द्वितीय के लिए आरडी बाहेती चेरीटेबल ट्रस्ट जयपुर की ओर से 31 लाख, रसोई घर के लिए गुलाब चंद भगवानी देवी बांगर परिवार विशाखापत्तनम की
ओर से 31 लाख, लिफ्ट के लिए भीलवाड़ा के नवीन कुमार काकाणी, कैलाशचन्द्र कोठारी, रामेश्वरलाल काबरा, व राधेश्याम चेचाणी की ओर से 15-15 लाख रुपए का सहयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 170 भामाशाह भी 11-11 लाख रुपए का सहयोग करेंगे।
यह होंगे 170 भामाशाह
श्याम शरद सोनी नागपुर, भैरूबक्ष शिवचन्दलाल उगमचन्द काबरा फेमेली पिरवा जोधपुर, अशोक बंग नासिक, रामेश्वरलाल काबरा मुम्बई, अजय काबरा भदोही वाराणसी, सुरेश नारायण राठी रायपुर, कैलाश प्रकाश काबरा गोवाहटी, दीनदयाल मारू शाहपुरा, जगदीशचन्द्र लढ़ा भीलवाड़ा, अशोक बाहेती भीलवाड़ा, राधाकिशन सोमाणी भीलवाड़ा, नन्दलाल नाराणीवाल भीलवाड़ा, प्रदीप बल्दवा भीलवाड़ा, अनिल सोनी भीलवाड़ा, राजेश बाहेती भीलवाड़ा, बाबूलाल गौरव जाजू भीलवाड़ा, नारायण लढ़ा भीलवाड़ा, हेमराज जागेटिया भीलवाड़ा, रामेश्वरलाल झंवर भीलवाड़ा, भैरूलाल काबरा भीलवाड़ा, विकास शारदा निम्बाहेड़ा, ओमप्रकाश सुभाषचन्द्र नुवाल ब्यावर, सन्दीप मून्दड़ा ब्यावर, सुशील माहेश्वरी मुम्बई, जगदीश जाजू मुम्बई, राजकुमार कोठारी वाराणसी, कैलाश राठी वाराणसी, लोकेन्द्र करवा वाराणसी, इन्दरकुमार कोठारी वाराणसी, शशी नेवर वाराणसी, विरेन्द्र भुराड़िया वाराणसी, शंकरलाल सोमाणी वाराणसी, ओमप्रकाश मून्दड़ा वाराणसी, सुरेशचन्द्र सुनील कुमार मून्दड़ा अहमदाबाद, नन्दकिशोर शाह जोधपुर, कमलकिशोर चाण्डक जोधपुर, प्रहलाद शाह जोधपुर, चतर्भुज अर्जुन राठी जोधपुर, राणीदान देवीलाल मदनलाल टावरी (शेरगढ) जोधपुर, बख्तावरमल गुमनीराम शिवराज मून्दड़ा परिवार झंवर वाले जोधपुर, आशाराम माणकचन्द जाजू कोलकाता, रामेश्वरलाल मुकेश असावा इन्दौर, रमाकान्त कान्त बाल्दी अजमेर, जुगल बिड़ला चित्तौडगढ, केदार बिड़ला मेड़तासिटी, गोविन्द मून्दड़ा पुणे गोपाल माहेश्वरी कोयम्टूर, बाबुलाल मोहता सिन्थल, गोपाल मनीष तापड़िया दिल्ली, अशोक मून्दड़ा चैन्नई, लक्ष्मीनारायण सारड़ा लखनउ, दिलीप काबरा मुम्बई, उमेश लाहोटी मुम्बई, नन्दकिशोर लखोटिया कोलकाता, कमल गांधी कोलकाता, हरीनारायण राठी कोलकाता, श्रीराम तोषनीवाल बुरहानपुर, लालचन्द मोहता, भुवनेश्वर, पुरूषोत्तम केशव काकाणी हैदराबाद, राजकुमार करनाणी कोलकाता, स्व. श्यामसुन्दर दम्माणी एण्ड फेमेली चैन्नई, मानुदेवी सीताराम लढ़ा एण्ड फेमेली कोलकाता, राधेश्याम मनिहार अहमदाबाद, शिवरतन करनाणी जयपुर, राधेश्याम आशीषकुमार मालानी इन्दौर, सत्यनारायण किरण माहेश्वरी उदयपुर, गोपीकिशन विठलप्रसाद बंग मेड़तासिटी, कमल गट्टानी जोधपुर, गोपालकृष्ण झंवर भीलवाड़ा, अशोक कुमार मनीष बाहेती (भीलवाड़ा वाले) उदयपुर, कन्हैयालाल महावीर लोहिया हैदराबाद, धनराज रमेश कलन्त्री हैदराबाद, चान्दमल वेणुगोपाल तोतला हैदराबाद, पसारी फाउण्डेशन हैदराबाद, पूनमचंद बुद्धीप्रकाश तोषनीवाल हैदराबाद, मूलचन्द नथमल डालिया हैदराबाद, भागवत कृपा चेरीटेबल ट्रस्ट हैदराबाद, हुल्लासमल गोपाल सोमाणी हैदराबाद, रामनिवास सारड़ा हैदराबाद, राजमल कुन्जबिहारी मून्दड़ा निजामाबाद, पुरूषोत्तम सोमाणी निजामाबाद, दिलीप सोनी मुम्बई, अशोक लखोटिया चैन्नई, देवकिशन काबरा चैन्नई(परबतसर वाले), सत्यनारायण भूतड़ा चैन्नई, शकुन्तला कल्याणसिंह मोहता चैन्नई, शकुन्तला ग्वालदास करनाणी चैन्नई, सुरजमल शोभाचन्द देवीप्रसाद मून्दड़ा कोलकाता, अरूण कुमार सोमाणी कोलकाता, श्याम सत्यनारायण कैलाश ईन्नाणी अहमदाबाद(नाकोडा वाले), रमेश किरण लढ़ा दिल्ली, माणकलाल आदित्य विक्रम झंवर दिल्ली, गोपाल सुरेश जगदीश सारड़ा सांगली, शेलेन्द्र श्यामसुन्दर चोखड़ा सनवाड़ म.प्र., मुकेश रामस्वरूप कचोलिया इन्दौर, रूकमादेवी कन्हैयालाल बाहेती परिवार नोखामण्डी, होलानी परिवार काटाफोड, संजय सारड़ा रांची, मोहन राठी भिलाई, स्व. द्वारकादास लखोटिया, स्व. सुशीलादेवी लखोटिया भिलाई, किशोरीलाल बिनानी परिवार गोलाघाट, आसाम, नरसिंहदास नन्दकिशोर सोनी गौहाटी, मणियार परिवार जलगांव, स्व. शिवप्रसाद विठलदास झंवर (साइगोन वाले) जालना, श्याम राठी आनन्द, देवकिशन मून्दड़ा नेपाल, श्यामसुन्दर रामबाबू मून्दड़ा मालेगांव (वाशीम) विदर्भ, नन्दकिशोर आनन्द सारड़ा नागपुर, मोतीलाल मन्नालाल करवा हैदराबाद, नन्दकिशोर महेन्द्र कुमार सोनी कोलकाता, किशोर मदनलाल गट्टाणी अमरावती, रामप्रकाश साबू दिल्ली, दिनेश जगदीशचन्द्र लढ़ा दिग्रस यवतमाल, ,स्व. मदनलाल बिनादेवी सारड़ा कोलकाता, बलदेवदास सन्तोष लढ़ा कोलकाता, रमेश कोठारी मुम्बई(भीलवाड़ा वाले), राजकुमार जागेटिया मुम्बई(भीलवाड़ा वाले), ओमप्रकाश थीरानी गंगटोक सिक्कम, सोहनलाल श्यामसून्दर भूतड़ा जोधपुर, कैलाशचन्द्र जगदीशचन्द्र शिवकुमार राजेन्द्र निलेश अनिल न्याति अहमदाबाद, बंशीलाल सोडाणी सुपुत्र मनोहरलाल गोकुललाल शान्तीलाल कैलाशचन्द्र, ओमप्रकाश सोडणी अहमदाबाद(रायपुर वाले), ठाकुरदास बद्रीनारायण फाउण्डेशन सोसायटी फदाबाद, आनन्द महेश जाजू विराटनगर, श्यामसुन्दर कासट कोलकाता, स्व. मोहनलाल ओमप्रकाश टावरी कोण्डागांव, रामरतन भूतड़ा सूरत, हरी गोविन्द विष्णु सारड़ा नागपुर, रतनलाल कैलाशचन्द्र डागा मथानिया जोधपुर, जुगलकिशोर दिनेश मनीश झंवर जोधपुर, जुगलकिशोर सुयोग काबरा जोधपुर, नन्दकिशोर करवा दिल्ली, राजेश चाण्डक नान्देड़, अमित कुमार माहेश्वरी चैन्नई, रामनारायण गोपाल विजय कुमार राजेन्द्र राठी (धनगरपिंपरी) वाले, राजीव नवीन माहेश्वरी कानपुर, सोहनलाल ओमप्रकाश कासट देहली(जोधपुर वाले), किशनलाल सौरभ करनाणी दिल्ली, दगडुलाल मरदा चेरीटेबल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन(भिकुलाल मरदा)इचलकरंजी, नारायणदास राकेश सोनी गुरेजगढ कर्नाटक, विजयकिशोर चाण्डक कालियागंज पश्चिम बंगाल, अनिल मानधनिया गौरखपुर, श्रीनिवास राजगोपाल इन्नाणी मनचरियाल, नारायण रमेश तापड़िया नेपाल, दुर्गादेवी काबरा नेपाल, आनन्द विनिता बियानी दिल्ली, रामकुमार सारड़ा वाराणसी रानीगंज, गोवर्धन काकानी जायल कानपुर, प्रदीप आलोक पलोड परिवार भीलवाड़ा, निरज लखोटिया नागपुर, हरीश राठी नागपुर, जयनारायण कन्हायेलाल चांडक, बाहेती फाउण्डेशन (के जी बाहेती) चैन्नई, दिनेश तोषनीवाल गुलाबपुरा, प्रहलादराय संजय सन्देश राठी गुलाबपुरा, मोतीलाल महेशकुमार मून्दड़ा जयगांव पश्चिम बंगाल, लक्ष्मीनारायण राकेशकुमार मून्दड़ा जयगांव पश्चिम बंगाल, लक्ष्मीनारायण दिनेशकुमार मून्दड़ा अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल, मूलचन्द मून्दड़ा भुवनेश्वर उड़िसा, नेमीचन्द सुभाशचन्द्र मालु सांगली, पुष्पादेवी नरसिंहदास मन्त्री नागपुर, संजय झंवर बरेली उत्तर प्रदेश, ओमप्रकाश मुथा बाड़मेर, गोवेर्धनलाल झंवर वाराणसी, मानिकचंद मूंदड़ा भुवनेश्वर ने शौर्य भवन विस्तारीकरण हेतु 11-11 लाख रूपये सहयोग राशि देने पर सहमति प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो