
Teenager tampering in bhilwara
रायला।
क्षेत्र में सोमवार रात छत पर सोई किशोरी से युवक ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता के चिल्लाने पर आरोपित भाग गया। उसके खिलाफ रायला थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी महावीरसिंह के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली रात में किशोरी छत पर सोई हुई थी। इस दौरान दीवार फांदकर उत्तरप्रदेश के ईटावा निवासी अजय कुशवाहा छत पर चला गया। वहां किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। पीडि़ता के चिल्लाने पर निकट ही सो रहा उसके नाना और अन्य परिजनों की नींद खुल गई। यह देखकर आरोपित अजय भाग गया। थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया गया।
गहने छीने, दूसरा आरोपित गिरफ्तार
कोटड़ी स्थानीय थाना पुलिस ने वृद्धा की नथ छीनने के मामले में दूसरे आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि कोदूकोटा निवासी प्रभु कीर को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गत 6 जून को कोटड़ी के जाट मोहल्ला निवासी कोयल देवी जाट (75) बबराणा में रिश्तेदार से मिलने गई थी। दोपहर में कोटड़ी बस स्टैण्ड उतरी। वहां से पैदल बाजार होते हुए घर जा रही थी। बाजार में पीछे से बाइक पर आए दो जने कोयल को धक्का देकर उसकी नथ छीन ली। जमीन पर गिर गई। नथ छीनने से जख्मी हो गई। इस मामले में एक को पूर्व में गिरफ्तार करके तीन दिन रिमाण्ड पर लिया गया था।
कार-बाइक भिड़े, दो जने घायल
पुर उदयपुर मार्ग पर गलोदिया चौराहे पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जने घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार कुरच निवासी कैलाश व कमलेश जैन घायल हो गए। घायलों को गंगापुर अस्पताल पहुंचाया।
Updated on:
13 Jun 2018 03:23 pm
Published on:
13 Jun 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
