
Wants to become a master in bhilwara
भीलवाड़ा।
गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने रविवार को प्री-बीएसटीसी परीक्षा ली। यहां इसमें 92.78प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों के लिए पेपर सरल रहा। हालांकि हिंदी पेपर ने परीक्षार्थियों को उलझाया जिला समन्वयक डॉ. काश्मीर भट्ट ने बताया, जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 18,845अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 17,486 उपस्थिति रहे। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे हुई।
आधे घंटे पूर्व ही शहर के प्रताप नगर स्कूल, राजेंद्र मार्ग स्कूल, सेमुमा गल्र्स स्कूल, एसडीएम कॉलेज सहित सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर के केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर तेज धूप में अभ्यर्थियों के परिजन पेड़ों की छांव में बैठे-सुस्ताते हुए इंतजार करते रहे।
अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान कड़ी तलाशी ली गई। 2 महिला कांस्टेबल के साथ 2-2 पुरुष कांस्टेबलों का भी परीक्षा केंद्रों पर जाब्ता रहा। वहीं पुलिस और प्रशासन की गठित टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जाम हुए चौराहे
शाम पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से अभ्यर्थियों के शहर में पहुंचने से सर्किलों पर जाम लग गया। भारी संख्या में एक साथ वाहनों का प्रवेश होने से रेलवे फाटक, मुरली विलास रोड, राजेंद्र मार्ग रोड व कॉलेज रोड करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। इसी तरह रोडवेज बस स्टैंड व अजमेर चौराहा पर सहित मुख्य चौराहों पर वाहनों का जमघट लगा रहा।
युवाओं को सिखाए कमाई के तरीके
भीलवाड़ा ञ्च पत्रिका . विप्र फाउंडेशन जोन-1 ने संजय कॉलोनी के सुखवाल भवन में रविवार को लर्न एंड अर्न कार्यशाला की। लोकेश तिवारी ने बताया, तुलसीराम शर्मा व अध्यक्ष कैलाशचन्द्र सुलतानिया, केसी शर्मा, चितौड़ अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महिला अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद के आतिथ्य में कार्यशाला हुई। प्रशिक्षण के दौरान उदयपुर के कैलाश शर्मा ने प्रोजेक्टर से युवाओं को जानकारी दी।
कोर्स को अमेजन और अलीबाबा जैसी अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों ने डिजाइन किया है। जिसे ब्राह्मण युवा वर्ग इस ई-कोमर्स वेब डिजाइनिंग कोर्स को ऑनलाइन कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने पर प्रणाम पत्र दिया जाएगा। इसके बाद ब्राह्मण युवा किसी भी ई-कॉर्मस कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
07 May 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
