गोहद
विकासखण्ड के एण्डोरी में
संचालित अनुसूचित जाति जूनियर
बालक छात्रावास में रह रहे
एक १३ वर्षीय बालक से छात्रावास
अधीक्षक ने दुष्कर्म कर दिया।
बच्चे की फरियाद पर उसका मेडीकल
परीक्षण कराए जाने के उपरांत
छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे
गिरफ्तार कर लिया है।
थाना
प्रभारी आरबीएस बैश के अनुसार
अनुसूचित जाति छात्रावास
एण्डोरी में अध्ययनरत १३
वर्षीय बालक के साथ अधीक्षक
अशोक चौरसिया ने दुराचार।
घटना से आहत बालक ने पहले
साथियों से शिकायत की बाद में
घर पहुंचकर परिजनों को छात्रवास
अधीक्षक की करतूत के बारे में
बताया। पुलिस ने फरियादी
व्यक्ति की शिकायत पर बालक
का मेडिकल परीक्षण कराने के
उपरांत आरोपी छात्रावास
अधीक्षक अशोक चौरसिया के खिलाफ
मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार
कर लिया है।