
भोपाल. मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के खटलापुरा मंदिर घाट पर नाव पटलने से 11 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खटला पुरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि घटना कैसे हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहां कमी रह गई। उन सब तथ्यों का पता लगाया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
13-13 लाख रुपये देने की घोषणा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि 06 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से 11 - 11 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। शर्मा मौके पर रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। वहीं भोपाल नगर निगम ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही।
MUST READ : मूसलाधार बारिश से जमीन में धंस गया मकान
बड़ी लापरवाही आई सामने
नाव मे सवार 17 लोगों में एक भी व्यक्ति लाइफ जैकेट नहीं पहना था। जिससे कि बड़े हादसे में 11 लोगों की मौत हुई। 6 को समय रहते बचा लिया गया है। तालाब में लोगों के बचाव कार्य में गोताखोर जुटे हैं।
हादसा का ये था बड़ा कारण
क्षमता से अधिक लोग नाव में सवार
दो नाव एक साथ जोड़कर बैठे थे सभी
कोई नही पहना था लाइफ जैकेट
सुरक्षा में नहीं तैनात थे गार्ड
MUST READ : 2 बेटों को बचाने में उतरे पिता की मौत
तड़के तीन बजे हुआ हादसा
गणपति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में शुक्रवार तड़के तीन बजे 11 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
Updated on:
13 Sept 2019 05:27 pm
Published on:
13 Sept 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
