24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल कलेक्टर बने कौशलेंद्र, हर्षिता को इंदौर नगर निगम की कमान

- 19 आईएएस के तबादले, 7 जिलों के कलेक्टर, 2 नगर निगम आयुक्त बदले

less than 1 minute read
Google source verification
IAS / IPS OFFICER: युवाओं के हाथ प्रशासन की कमान, पुलिस में उम्रदराज को ‘मान-सम्मान’

IAS / IPS OFFICER: युवाओं के हाथ प्रशासन की कमान, पुलिस में उम्रदराज को ‘मान-सम्मान’

jitenda.chourasiya@भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार को चुनावी बिसात पर 19 अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 7 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया को एमडी जलनिगम बनाया गया है, जबकि भोपाल की कमान सीएम अपर सचिव कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी गई है। दो नगर निगमों इंदौर और ग्वालियर के आयुक्त भी बदल दिए गए हैं। पूरी सर्जरी चुनाव के हिसाब से की गई है। जिन सात जिलों के कलेक्टर बदले हैं, उनमें भोपाल, रीवा, शाजापुर, मंडला, झाबुआ, नीमच व दमोह शामिल हैं।
---------------------------------
किसे कहां भेजा-
अविनाश लवानिया- भोपाल कलेक्टर से एमडी जल निगम भोपाल
सूफिया फारूखी- सीईओ रोजगार गारंटी परिषद से एमडी हस्तशिल्प हथकरघा
कौशलेंद्र विक्रमसिंह- अपर सचिव सीएम से कलेक्टर भोपाल
मनोज पुष्य - कलेक्टर रीवा से उपसचिव महिला बाल विकास व वाणिज्यकर
दिनेश जैन- कलेक्टर शाजापुर से कलेक्टर नीमच
प्रतिभा पाल- आयुक्त नगर निगम इंदौर व अपर प्रबंध संचालक मेट्रो इंदौर से कलेक्टर रीवा
हर्षिता सिंह- कलेक्टर मंडला से आयुक्त नगर निगम इंदौर व अपर प्रबंध संचालक मेट्रो इंदौर
रजनी सिंह- कलेक्टर झाबुआ से अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर व अपर आयुक्त इंदौर संभाग का अतिरिक्त प्रभार
मयंक अग्रवाल- कलेक्टर नीमच से कलेक्टर दमोह
एस कृष्ण चैतन्य- कलेक्टर दमोह से सीईओ रोजगार गारंटी परिषद
किशोर कुमार कन्याल - आयुक्त नगर निगम ग्वालियर से कलेक्टर शाजापुर
तन्वी हुड्डा- अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर से कलेक्टर झाबुआ
सलोनी सिडाना- सीईओ जिला पंचायत जबलपुर से कलेक्टर मंडला
हर्ष सिंह- सीईओ जिला पंचायत सीहोर से आयुक्त नगरनिगम ग्वालियर
आशीष तिवारी- सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर व संयुक्त परिवहन आयुक्त से सीईओ जिला पंचायत सीहोर
जयति सिंह- अपर कलेक्टर ग्वालियर से सीईओ जिला पंचायत जबलपुर
विवेक कुमार- सीईओ जिला पंचायत बालाघाट से सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर
हरसिमरनप्रीत कौर- उपसचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सीईओ जिला पंचायत आगर मालवा
अक्षत जैन- अनुविभागीय अधिकारी महू से अनुविभागीय अधिकारी राजनगर छतरपुर
-------------------------------