
GOOD NEWS : कोरोना काल के बीच भोपाल से सामने आई राहत की खबर, पूरी तरह स्वस्थ हुए 30 संक्रमित
भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहां लोगों में असमंजस है और सरकार को चिंता इसी बीच प्रदेश का हॉटस्पॉट बनी राजधानी भोपाल से शनिवार को राहत भरी खबर सामने आई है। एक तरफ शहर के चिरायु अस्पताल में भर्ती 28 कोरोना संक्रमित और शहर के ही बंसल अस्पताल में भर्ती दो आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर अपने घर लौट आए हैं। भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना सं ग्रस्त मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। बतां दें कि, इससे पहले राजधानी में 3 अन्य मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब ततक शहर में 33 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
इस तरह अस्पताल से ली विदाई
शहर के चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब सभी मरीज अपने अपने घरों के लिए नकले तो अस्पताल की ओर से उन सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से उनके घरों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। इससे पहले ही अपनी सफलता से उत्साहित चिकित्सकों ने उनपर फूल बरसाए, साथ ही वाटर कैनन सैल्यूट देकर विदा सभी स्वस्थ लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर सभी 28 लोगों की हिम्मत को सलामी देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
दो आईएएस अफसर भी पूरी तरह स्वस्थ
प्रमुख सचिव आईएएस पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉरपोरेशन के सीईओ जे. विजय कुमार भी शनिवार को शहर के बंसल अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर की ओर रवाना हो गए। दोनों अधिकारियों की दूसरी बार भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ही आई, जिसके बिना पर उन्हें अब पूरी तरह स्वस्थ मानते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। हालांकि, बाकी बचे 2 आईएएस अफसरों का इलाज अब भी चल रहा है। राज्य में कुल 4 अधिकारी संक्रमित हुए थे, जिनमें से अब दो स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य दो की फायनल रिपोर्ट आना अभी बाकि है।
सीएम की कोरोना से जंग जीतने वालों को बधाई
कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों के लिए रवाना हुए सभी लोगों को सीएम शिवराज ने भी बधाई दी। सीएम ने कहा कि, ये उत्साह का विषय है कि आपने कोरोनावायरस को हराने में सफलता पा ली। कोरोना का मतलब है हिम्मत और साहस। आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह हरा देंगे। साथ ही, सीएम ने अस्पताल संचालक डॉ. अजय गोयंका की तारीफ करते हुए कहा कि, आप पीड़ित मानवता की सेवा करके बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं। आप वाकई बधाई के पात्र हैं। इसपर गोयंका ने सीएम को बताया कि, अस्पताल में कोरोना के कुल 215 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, इनमें से 214 की हालत एकदम छीक है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
विशेष विमान से 1663 सैंपल जांच के लिए भेजे गए दिल्ली
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शनिवार को सुबह भोपाल से 1663 सैंपल कोरोना जांच के लिए विशेष विमान से दिल्ली भेजे हैं। कल भी 1325 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिये दिल्ली भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट रविवार सुबह तक आने की संभावना है। इनमें गांधी मेडिकल कॉलेज से 946 और भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल से 717 सैम्पल भेजे गए हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की माने तो अधिकतर मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, इनमें से कई मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
Published on:
19 Apr 2020 04:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
