scriptAsian games india won gold silver medal gold winning equastrian dressage team struggle story pm modi greet for all | A PROUD MOMENT : Asian Games 2023 घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता मेडल, इंदौर की सुदीप्ति की टीम के हाथ आया सोना | Patrika News

A PROUD MOMENT : Asian Games 2023 घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता मेडल, इंदौर की सुदीप्ति की टीम के हाथ आया सोना

locationभोपालPublished: Sep 27, 2023 03:15:50 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

मंगलवार का सेलिंग में मप्र की राजधानी भोपाल की युवती ने तो घुड़सवारी में इंदौर की युवती ने रजत और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पहले मप्र के खरगोन जिले के रहने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना अपने नाम किया। सोना जीतने वाली इस घुड़सवारी टीम को स्ट्रगल के बाद मिला था खेलने का मौका, जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग न्यूज...

asian_games_india_won_gold_silver_medal_gold_winning_equastrian_dressage_team_struggle_story_pm_narendra_modi_greet_for_all_1.jpg

एशियन गेम्स में मंगलवार को एक बार फिर भारत ने अपना परचम फहराया यहां एक ही दिन में भारत ने दो पदक अपने नाम किए। वहीं गौरव की बात यह है कि भारत के साथ ही मध्यप्रदेश का नाम भी एशियन गेम्स में चमक रहा है। यह एमपी की स्पोट्र्स टीम और खिलाडिय़ों को लगातार मिलने वाला तीसरा पदक है। मंगलवार का सेलिंग में मप्र की राजधानी भोपाल की युवती ने तो घुड़सवारी में इंदौर की युवती ने रजत और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पहले मप्र के खरगोन जिले के रहने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना अपने नाम किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.