scriptडॉक्टरों की निगरानी में बाबूलाल गौर, अस्पताल पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता | babulal gaur hospitalized | Patrika News

डॉक्टरों की निगरानी में बाबूलाल गौर, अस्पताल पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

locationभोपालPublished: Apr 07, 2019 03:31:14 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

पूर्व सीएम बाबू लाल गौर को ब्रेनस्ट्रोक, हालत स्थिर …डॉक्टरों की निगरानी में बाबूलाल गौर, अस्पताल पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

babulal gaur

डॉक्टरों की निगरानी में बाबूलाल गौर, अस्पताल पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को शनिवार शाम चक्कर आने और सांस लेने में तकलीफ के चलते नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क के एक हिस्से में बहुत छोटा क्लॉट (रक्त का थक्का) है।
पूर्व सीएम बाबू लाल गौर को ब्रेनस्ट्रोक, हालत स्थिर

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया, उनकी हालत स्थिर है लेकिन करीब 72 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टरों की टीम में हार्ट स्पेशलिस्ट, न्यूरो फिजिशियन और मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल हैं। गौर की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे।
हालचाल जानने पहुंच पार्टी कार्यकर्ता

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हालचाल जानने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा नर्मदा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने डॉक्टरों से भी बाबूलाल के स्वस्थ्य को लेकर चर्चा की। डॉक्टरों ने हालत स्थिर के साथ सुधार होने की बात कहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो