scriptरजिस्ट्री कराने पहले देख लें नए रेट, इतने हजार तक बढ़े दाम | Before registering see new rate, price increased by so many thousand | Patrika News

रजिस्ट्री कराने पहले देख लें नए रेट, इतने हजार तक बढ़े दाम

locationभोपालPublished: Dec 03, 2019 08:08:43 am

– 30 नवंबर को मुख्यालय में हुई बैठक में फैसले के बाद सोमवार से लागू की दरें

अध्यक्ष ने गृह निर्माण समिति के प्लॉटों की अवैध रजिस्ट्री करा 23 लोगों से की लाखों की ठगी

अध्यक्ष ने गृह निर्माण समिति के प्लॉटों की अवैध रजिस्ट्री करा 23 लोगों से की लाखों की ठगी

भोपाल। कोरलकासा, ब्रिगेडियर कॉलोनी, सागर बंगलो (गोदरमऊ) ए न्यू बैरिक, कृष्णापुरम कॉलोनी, पीजीएच इंटरनेशनल, शांति नगर, कुशवाह कॉलोनी, नागेश्वर नगर व रासलाखेड़ी की अन्य कॉलोनी सहित कुल 10 नई कॉलोनियों के रेट कलेक्टर गाइडलाइन में नए सिरे से खोले गए हैं। सोमवार से ये दरें लागू कर दी गईं हैं। दरअसल इस वर्ष 2019-20 की कलेक्टर गाइडलाइन में जमीनों के रेट 20 फीसदी कम करने के कारण शहर की दस नई कॉलोनी और 14 मजरे टोले के नए रेट नहीं खोले गए थे।

 

वर्तमान में इनसे सटी कॉलोनियों के रेट पर ही इन क्षेत्रों की रजिस्ट्री हो रही थी। सरकार से अनुमति लेने के बाद पंजीयन अधिकारियों ने 30 नवंबर पंजीयन मुख्यालय में बैठक कर सभी जिलों के वरिष्ठ जिला पंजीयकों को नवीन कॉलोनी के रेट खोलने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को शहर की 10 नई कॉलोनियों के रेट खोले जाने का पत्र वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय परीबाजार पहुंचा है। सम्पदा के सॉफ्टवेयर में ये दरें अपडेट कर दी गईं हैं।

यहां खोले गए हैं इतने रेट
वार्ड——कॉलोनी——रेट(प्रतिवर्ग मीटर में )

1. (1,गांधी नगर)—सागर बंगलो—-20000 (इस वार्ड में लेकपर्ल, स्प्रिंग कॉलोनी के रेट इतने ही हैं )
2. (4. महावीरगिरी)—न्यू बैरक 13—-22000(आस-पास के बैरक नंबर में रेट 22 हजार ही हैं )

3. (75, बड़वाई )—कृष्णपुरम कॉलोनी—-10000, (करोंदकला, दुर्गानगर की दरें समान हैं )
4. (75, बड़वाई )—नागेश्वर नगर—-7500, (कृष्णा नगर, कमला नगर की दरें समान )

5. (76, छोला )—कोरलकासा——20000(आस-पास के कॉलोनियों में यही रेट हैं )
6. (76, छोला )—पीजीएच इंटरनेशनल—-20000(इस दर पर रजिस्ट्री हो रही हैं )

7. (76, छोला )—रासलाखेड़ी की अन्य कॉलोनियां—18000–(एसवी इंफ्रा की दरें समान हैं )
8. (78, करोंद )—कुशवाहा कॉलोनी—-7500 (आशियाना कॉलोनी, एकता कॉलोनी से लगी )

9. (79, नवीबाग )—ब्रिगेडियर कॉलोनी—7500 (आशियाना कॉलोनी, एकता कॉलोनी से लगी )
10. (79, नवीबाग )—शांति नगर—-7500—–(आशियाना कॉलोनी, एकता कॉलोनी से लगी )वर्जन

कलेक्टर गाइडलाइन में दस नई कॉलोनी और 14 मजरे टोले के नए रेट खोले गए हैं। ये रेट आस-पास की कॉलोनी के बराबर खोले हैं।
प्रभाकर चतुर्वेदी, वरिष्ठ जिला पंजीयक, भोपाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो