scriptयात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो ध्यान दें, 18 दिन के लिए रद्द हुईं ये ट्रेन, फरवरी 2022 तक भी कई ट्रेनें कैंसल | bhopal jodhpur express canceled for 18 days many trains cancelled feb | Patrika News
भोपाल

यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो ध्यान दें, 18 दिन के लिए रद्द हुईं ये ट्रेन, फरवरी 2022 तक भी कई ट्रेनें कैंसल

1 दिसंबर 2021 से मध्य प्रदेश से गुजरकर जाने वाली कई ट्रेनें फरवरी 2022 तक के लिए रद्द की गई हैं। ऐसे में जो यात्री अपने सफर की तैयारी कर रहे हैं, वो जान लें।

भोपालDec 01, 2021 / 09:07 pm

Faiz

News

यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो ध्यान दें, 18 दिन के लिए रद्द हुईं ये ट्रेन, फरवरी 2022 तक भी कई ट्रेनें कैंसल

भोपाल. आज यानी 1 दिसंबर 2021 से मध्य प्रदेश से गुजरकर जाने वाली कई ट्रेनें फरवरी 2022 तक के लिए रद्द की गई हैं। ऐसे में जो यात्री अपने सफर की तैयारी कर रहे हैं, वो अपना टिकट बुक करने से पहले IRCTC की आधिकारिक बेवसाइट पर संबंधित ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें या नजदीकी रेलवे स्टेशन से जानकारी हासिल करने के बाद ही अपना टिकट बुक करें।

बता दें कि, भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों ट्रेनें इस महीने 18 दिन के लिए रद्द की गई हैं। इनमें गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जबकि, गाड़ी नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इस दौरान ट्रेन के दोनों तरफ से लगाए जाने वाले 17-17 फेरे रद्द हो जाएंगे। रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूट पर प्री नॉन और नॉन इंटरलाकिंग काम शुरु होने की वजह से रेलवे ने ये ट्रेन रद्द की हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बंद को लेकर बोले शिवराज, सावधान रहने की अपील, इन शहरों पर फोकस

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

गाड़ी नंबर 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन में 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में 2 दिसंबर से 02 शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया गया है। दो शयनयान श्रेणी के स्थाई कोच बढ़ने से 160 शायिका/बर्थ अतिरिक्त उपलब्ध होने से 160 यात्रियों को फायदा होगा। ये ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा से गुजरेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : 26 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द की गईं ये ट्रेनें

 

सीएम के निर्देश के बाद एक्शन मोड में सड़क पर उतरे मंत्री, देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85zo8n
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो