27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश के मंत्री का बड़ा बयान, ऐसा करने से पहले आत्महत्या करना पसंद करूंगा

मंत्री का वीडियो हुआ वायरल तो...

2 min read
Google source verification
MP Minister

mantri lal singh arya

भोपाल@आलोक पांडया की रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश के मंत्री लाल सिंह आर्य द्वारा भिंड में स्वरोजगार मेले में महिला का घूंघट उठाने के मामले में एक बड़ा बयान दिया गया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है।

दरअसल चरित्र हीनता के आरोप पर मंत्री लाल सिंह आर्य ने बयान देते हुए कहा है कि ऐसी घटना करने से पहले आत्महत्या कर लूंगा ।

ये बोले मंत्री आर्य...
घटना के संबंध में लालसिंह आर्य का कहना है कि आरोप के बाद से मेरा मन कल से छटपटा रहा है, ऐसी घटना करने से पहले मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्कार में नहीं कांग्रेसियों के संस्कार में होगा इस तरह के कृत्य करना।

ये चेतावनी दी...
वहीं उन्होंने ये चेतावनी भी दी है कि मेरे खिलाफ जिन लोगों ने चरित्रहीनता कर कोशिश की है, मैं उनके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा।

ये है मामला...
दरअसल मंत्री लाल सिंह आर्य रविवार को भिंड जिले में आयोजित स्वरोजगार मेले में आए थे। जहां फोटो सेशन के दौरान उनके द्वारा महिला का घूंघट हटाया गया।

जिसके ठीक बाद से उन पर कई तरह के आरोपों का वीडियो वायरल हो गया। वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को कांग्रेस ने भी लपक लिया और इसकी घोर निंदा की।

वहीं लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश सरकार की चलाई जा रही अलग अलग योजनाओं का लाभ देने के लिए हितग्राहियों को बुलाया गया था। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ राज्यमंत्री लालसिंह ने शिरकत की। जहां मंत्री ने हितग्राहियों को योजनाओं के अनुसार घर की चाबी, चैक और किसी को प्रमाण पत्र बांटे गए।

इसी दौरान एक महिला हितग्राही प्रमाण पत्र के लिए के लिए मंच पर पहुंची। मंच पर आई महिला घूंघट में थी। यहां फोटो खिंचवाने के चलते मंत्री लालसिंह ने बिना कुछ सोचे समझे खुद ही महिला का घूंघट उठा दिया। मंत्री के ऐसा करते महिला हितग्राही कुछ देर के लिए असहज सी हुई और फिर प्रमाण पत्र लेकर वहां से रवाना हो गई। इसके साथ ही घटनाक्रम का फोटो और वीडियो वायरल हो गया।

वहीं अपने उपर आ रहे आरोपों को देखते हुए कांग्रेस ने इसे गलत बताकर तुरंत इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

बताया जाता है ये वीडियो वायरल होता हुआ भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ताओं के हाथ आ गया। इसके बाद मंत्री को इस संबंध में जानकारी लगी। इसके बाद आज जब आर्य से इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरा मन कल से छटपटा रहा है, ऐसी घटना करने से पहले मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा।

उनका कहना है कि स्वरोजगार मेले में महिला के सर पर बड़े भाई के नाते हाथ रखा। उनका कहना है कि लाल सिंह आर्य सभी महिलाओं में अपनी बहन और बेटी देखता है।