
BJP spokesperson Narendra Saluja tweet Kamal Nath and Digvijay singh are opposing Jitu Patwari
BJP spokesperson Narendra Saluja tweet Kamal Nath and Digvijay singh are opposing Jitu Patwari मध्यप्रदेश कांग्रेस में जमकर खींचतान मची है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सभी बड़े नेता विरोध कर रहे हैं। पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह उनकी जमकर खिलाफत कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही। वरिष्ठ नेताओं और समकक्षों के विरोध के कारण कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुरी तरह घिरे हुए हैं। हाल ये है कि वे अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना सके हैं।
जीतू पटवारी को 16 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। इस प्रकार उनका 9 माह का कार्यकाल पूरा हो गया है। जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार का 9 माह का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर पार्टी द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादे याद दिलाए थे। अब बारी बीजेपी की है। जीतू पटवारी के कार्यकाल के 9 माह पूरे होने पर बीजेपी ने उनपर हमला बोलते हुए तंज कसा है।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हैं, लेकिन खाते में कोई उपलब्धि नहीं है। कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, अजय सिंह से लेकर अरुण यादव और उमंग सिंगार तक से पटरी नहीं बैठ रही। कांग्रेस लोकसभा से लेकर जनपद पंचायत तक में हार रही है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारीजी, आप 16 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हो…
आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी को पत्र लिखकर उनके 9 माह के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हो, उनसे हिसाब मांगने के पूर्व जरा अपने 9 माह के कार्यकाल का हिसाब भी जरा देख लीजिये…
भाजपा सरकार के 9 माह में तो कई ऐतिहासिक जनहितैषी निर्णय हुए हैं, प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, संकल्प पत्र के कई वादे पूरे हुए हैं।
मुख्यमंत्रीजी को लिखे आपके पत्र में से कई वादे पूरे हो चुके हैं और वैसे भी हमारा संकल्प पत्र 5 वर्ष का है, शेष वादे भी समय पर पूरे होंगे….
लेकिन जरा अपने 9 माह के कार्यकाल की बानगी को भी जरा देख लीजिए…
जीतू पटवारीजी जरा अपने नौ माह के कार्यकाल की यह छोटी सी बानगी देख लीजिये और वैसे भी कहावत है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घरों पर पत्थर फेंका नहीं करते हैं…।
Updated on:
16 Sept 2024 03:40 pm
Published on:
16 Sept 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
