14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिविजनल मैनेजर समेत चार लोगों को सीबीआई ने पकड़ा, दिल्ली की कंपनी से मांग रहे थे रिश्वत

cbi arrested fci officer: भोपाल के मातामंदिर क्षेत्र में हुई सीबीआई की कार्रवाई...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 29, 2021

fci.png

भोपाल। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (FCI) के भोपाल स्थित कार्यालय के डिविजनल मैंनेजर समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया है। यह सुरक्षा एजेंसी के बिलों के भुगतान के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए। सुरक्षा एजेंसी का मुख्यालय गुरुग्राम में है।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश को मिली एंटीबॉडी कॉकटेल, डोनाल्ट ट्रम्प को भी लग चुके हैं यह इंजेक्शन

एजेंसी ने शिकायत की थी कि रिश्वत नहीं देने पर बिलों का भुगतान रोक दिया था। इस पर सीबीआइ ने कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम स्थित सुरक्षा एजेंसी कैप्टन कपूर एंडसंस को जनवरी में गार्ड की तैनाती के लिए 11.30 लाख रुपए प्रतिमाह पर टेंडर मिला था। एफसीआइ के अधिकारी एजेंसी से प्रतिमाह 10 फीसदी कमीशन मांग रहे थे। पैसे न मिलने पर बिलों का भुगतान रोक दिया गया था। एजेंसी के आला अफसरों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला और रिश्वत मांगी जाती रही। गुरुवार को शिकायत सीबीआइ को कर दी गई। सीबीआइ ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए शुक्रवार शाम को एक लाख रुपए लेने के लिए मैनेजर (अकाउंट) को भोपाल के माता मंदिर क्षेत्र में बुलाया गया। रिश्वत की राशि लेने के बाद एफसीआइ के डिविजनल मैनेजर हर्ष इनायका, मैनेजर (अकाउंट) अरुण श्रीवास्तव, मैनेजर (सिक्योरिटी) मोहन पराते और क्लर्क किशोर मीणआ को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार देर रात तक सीबीआइ की जांच जारी थी।

यह भी पढ़ेंः नकली रेमडेसिविर केस : आरोपियों ने सिर्फ 5 दिन में कमा लिये थे करीब 2 करोड़ रुपये

ऐसे गिरफ्त में आए चारों

यह भी पढ़ेंः 1 जून से अनलॉक की कवायद : सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकते हैं बाजार, होटल-रेस्टोरेंट पर फैसला नहीं