
भोपाल। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (FCI) के भोपाल स्थित कार्यालय के डिविजनल मैंनेजर समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया है। यह सुरक्षा एजेंसी के बिलों के भुगतान के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए। सुरक्षा एजेंसी का मुख्यालय गुरुग्राम में है।
एजेंसी ने शिकायत की थी कि रिश्वत नहीं देने पर बिलों का भुगतान रोक दिया था। इस पर सीबीआइ ने कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम स्थित सुरक्षा एजेंसी कैप्टन कपूर एंडसंस को जनवरी में गार्ड की तैनाती के लिए 11.30 लाख रुपए प्रतिमाह पर टेंडर मिला था। एफसीआइ के अधिकारी एजेंसी से प्रतिमाह 10 फीसदी कमीशन मांग रहे थे। पैसे न मिलने पर बिलों का भुगतान रोक दिया गया था। एजेंसी के आला अफसरों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला और रिश्वत मांगी जाती रही। गुरुवार को शिकायत सीबीआइ को कर दी गई। सीबीआइ ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए शुक्रवार शाम को एक लाख रुपए लेने के लिए मैनेजर (अकाउंट) को भोपाल के माता मंदिर क्षेत्र में बुलाया गया। रिश्वत की राशि लेने के बाद एफसीआइ के डिविजनल मैनेजर हर्ष इनायका, मैनेजर (अकाउंट) अरुण श्रीवास्तव, मैनेजर (सिक्योरिटी) मोहन पराते और क्लर्क किशोर मीणआ को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार देर रात तक सीबीआइ की जांच जारी थी।
ऐसे गिरफ्त में आए चारों
Published on:
29 May 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
