
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( digvijay singh ) ने एक बार फिर पाकिस्तान ( pakistan ) के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुए भाजपा ( bjp ) और हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का मुद्दा उठाया। दिग्विजय ने एक साथ तीन ट्वीट करके इस मुद्दे को फिर हवा दे दी। उन्होंने लिखा है कि आईएसआई ( isi ) से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करना देशद्रोह है या नहीं। मैं इस प्रकरण में उन सभी देशद्रोहियों की जमानत निरस्त कर सजा दिलवाने का सतत् प्रयास करूंगा। यदि बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद को उन देशद्रोहियों से सहानुभूति है तो वे उनकी खुलकर पैरवी करें।
दिग्विजय सिंह ने दूसरे ट्वीट में कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही उनकी जमानत हो गई। क्यों नहीं होती, जब बीजेपी शासन ही उन्हें बचाने में लग गया था। विहिप को यदि नाराज ही होना है तो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर होना चाहिए, जिन्होंने उन्हें आईएसआई से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा था।
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जिस सीबीआई पर यूपीए शासनकाल में बीजेपी और विहिप के भरोसा नहीं था, मोदी राज में उन पर अटूट विश्वास क्यों हो गया, इसी प्रकरण में?
बीजेपी शासनकाल में यह प्रकरण दर्ज हुआ था। बीजेपी व बजरंग दल के 15 पदाधिकारी गिरफ्तार हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कुछ और ट्वीट भी किए। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी और मोदी, अमित शाह का नाटक और नौटंकी किसी से छिपी नहीं है। मुंह में राम, बगल में छुरी, यही बीजेपी का धर्म है।
Published on:
08 Oct 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
