
दो सगे भाइयों ने गिरोह बनाकर की थी अपनी ही मौसी के घर में डकैती,दो सगे भाइयों ने गिरोह बनाकर की थी अपनी ही मौसी के घर में डकैती,दो सगे भाइयों ने गिरोह बनाकर की थी अपनी ही मौसी के घर में डकैती
भोपाल/मंडीदीप. भोपाल जबलपुर रोड पर गोहरगंज के पास 24-25 दिसंबर की रात ग्राम बिनेका निवासी ठेकेदार हटेसिंह नायक के घर पूरे परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले सात में से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी मोनिका शुक्ला ने डकैती की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि वारदात की योजना दो सगे भाई रायसेन के पास ग्राम डाबरा इमलिया निवासी 25 वर्षीय सोनू और 27 वर्षीय गोलू पुत्र सुखराम बंजारा ने बनाई थी। दोनों ने अपने साथियों को के साथ मिलकर 25 दिसंबर की रात वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गोलू और सोनू ने बताया कि विनेका निवासी हटेसिंह इनका मौसा है, जिसके घर जाने पर कभी सोनू को उसकी मंशानुसार सम्मान नहीं मिला था। जिससे नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया।
वारदात के समय मौसरे भाई को नाम से पुकारा
वारदात को अंजाम देने गए गोलू, सोनू ने अपने मौसेरे भाई अनिकेत को वारदात के समय नाम लेकर बुलाया था। यही एकमात्र सुराग पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने का जरिया बना। नाम लेकर अनिकेत को बुलाने के आधार पर पुलिस ने हटेसिंह परिवार के संबंधियों पर नजर रखी और जानकारी हासिल जुटाई। जिसमें पता चला कि वारदात के पहले दो दिन तक सोनू बंजारा विनेका में हटेसिंह के घर के आस-पास दिखाई दिया था।
इसी आधार पर सोनू और उसके भाई गोलू से पूछताछ की गई। जिसमें वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। सोनू, गोलू के बताए अनुसार पुलिस ने 33 वर्षीय विनोद पुत्र काशीराम बैरागी निवासी ग्यारसाबाद हाल निवासी निवासी रायसेन, 21 वर्षीय रोहन पुत्र संतराम चौधरी निवासी साकेत नगर भोपाल, 25 वर्षीय दिनेश पुत्र किशनलाल, निवासी जाटखेड़ी भोपाल को गिरफ्तार किया है। जबकि बासिद खान और इमरान खान की तलाश की जा रही है।
ये था पूरा मामला
सात नकाबपोश युवकों ने ने 24-25 दिसंबर की रात 12 बजे बिनेका पहुंचकर हटेसिंह नायक के घर उसके पुत्र अनिकेत को आवाज देकर बुलाया। जैसे ही अनिकेत बाहर निकला, युवकों ने उसे पकडक़र आंखों पर पट्टी बांध दी और कमरे के अंदर ले जाकर मारपीट करते हुए घर में नगदी, सोना, चांदी आदि की जानकारी ली। इसके बाद पिता का कमरा खुलवाकर हटेसिंह, उसकी पत्नी ओमवती और बेटी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
- पुलिस टीम ने विनेका डकैती मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अभी फरार हैं, गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इनका पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फरार इमरान के खिलाफ भोपाल में कुछ मामले दर्ज हैं। - मोनिका शुक्ला, एसपी रायसेन
Published on:
05 Jan 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
