7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाश जुबेर मौलाना का पुलिस ने निकाला जुलूस, भोपाल की सड़कों पर फायरिंग कर मचाई थी दहशत

Zuber Molana Procession : 6 महीने से फरार भोपाल के हिस्ट्रीशीटर बदमाश जुबेर मौलाना का शुक्रवार को भोपाल पुलिस जुलूस निकाला। 3 दिन पहले दो थाना क्षेत्रों में बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। पुलिस से बचने के लिए उसने अपने लंबे बाल और दाढ़ी मुंडवा ली थी।

2 min read
Google source verification
Zuber Molana Procession

Zuber Molana Procession :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को आखिरकार भोपाल पुलिस ने सबक सिखा दिया है। 50 संगीन मामलों में फरार आरोपी जुबेर मौलाना को 6 महीने के बाद दबोच लिया गया है। शहर के थाना टीला जमालपुरा, मंगलवारा, गौतम नगर, हनुमानगंज और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 30 हजार के इनामी बदमाश को उसके 3 साथियों समेत गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस नेबदमाश का जुलूस निकाला। शहर के टीलाजमालपुरा, मंगलवारा और काजी कैंप क्षेत्र में बदमाशों का जुलूस निकाला गया। बता दें कि बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के दो इलाकों में फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाई थी।

शहर में फायरिंग कर मचाई थी दहशत

पुराने भोपाल के थाना टीलाजमालपुरा और थाना मंगलवारा के छावनी इलाकों में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 3 दिन पहले हवाई फायरिंग कर लोगों में दहशथ फैलाई थी। बता दें कि, बदमाश जुबेर मौलाना बीते 6 महीन से पुलिस गिरफ्त से फरार था। वो हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस से छिपने के लिए उसने अपने सिर के लंबे बाल और दाढ़ी मुंडवा ली थी।

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच एमपी में हाई अलर्ट, गृह विभाग ने 14 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी की

पुलिस ने ऐसे दबोचा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों से अवैध हथियार, 04 जिंदा कारतूस, 03 धारदार हथियार पुलिस ने जप्त किए हैं। कुख्यात बदमाश जुबैर के खिलाफ राजधानी भोपाल के थानों में 50 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। बदमाश के विरुद्ध पुलिस द्वारा 26 प्रतिबन्धात्मक कार्रवाइयां भी की जा चुकी हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को इस्लामपुरा, यूनियन कार्बाइड के जंगल और जहांगीराबाद में ताबड़तोड़ दबिशें दी थी। जंगल में भी पुलिस ने घेराबंदी कर जुबेर को धर दबोचा है। वहीं, अन्य साथी बदमाशों को अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा है।

भाजपा विधायक ने किया पोस्ट

इस मामले में भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पुलिस द्वारा निकाले गए बदमाशों के जुलूस का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए साथ में पोस्ट किया है। विधायक शर्मा ने लिखा- 'ज़ुबेर मौलाना की दबंगई का निकला जनाजा… एक्शन मोड में भोपाल पुलिस।'

यह भी पढ़ें- आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर से टकराकर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत 18 घायल

इन मामलों में फरार था बदमाश

बदमाश जुबैर रायसेन जिले के थाना गैरतगंज और राजधानी के थाना जहांगीराबाद के अलग-अलग अपराधों में फरार चल रहा था। नर्मदापुरम आईजी ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का ईनाम घोषित किया था। साथ ही, डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल ने और डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने थाना जहांगीराबाद के अपराध में आरोपी पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया था।

ये बदमाश पकड़ाए

पुलिस ने 35 वर्षीय बदमाश जुबेर मौलाना पिता हाजी मो. अनीस निवासी बागउमराब दूल्हा ऐशबाग, 36 वर्षीय जहीर खान पिता शमशेर खान निवासी बिस्मिल्ला कॉलोनी ऐशबाग, 40 वर्षीय सन्नी उर्फ शकील पिता अलीम निवासी गौहरगंज जिला रायसेन (हाल निवास साहिल अपार्टमेंट कोहेफिज), 27 वर्षीय फैसल खान पिता आमिर खान निवासी जहाँगीराबाद भोपाल को दबोचकर शहर में जुलूस निकाला है।