5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhaskar Group Income Tax Raid जीएसटी विंग ने खोली भास्कर समूह की टैक्स रिटर्न की फाइलें

आयकर छापा: सर्विस टैक्स में गड़बड़ियों के मिले दस्तावेज, गहन जांच-पड़ताल जारी  

2 min read
Google source verification
Dainik Bhaskar Income Tax Raid db corp income tax raid

Dainik Bhaskar Income Tax Raid db corp income tax raid

भोपाल. भास्कर समूह के टैक्स रिटर्न की फाइलें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की इन्वेस्टिगेशन विंग ने भी खोल दी हैं। आयकर छापे में समूह के मॉल में स्पेस, प्रॉपर्टी बेचने, कपड़ा और कोयला कारोबार, बिजली खरीदी-बिक्री के जीएसटी से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इनकी सभी कंपनियों के जीएसटीएन नंबरों के आधार पर इन कारोबारों में जमा किए गए टैक्स की जांच-पड़ताल की जा रही है। टैक्स चोरी के साथ जीएसटी में गड़बड़ियों की आशंका है। हालांकि छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स आपस में साझा करेगा।

सतपुड़ा की वादियों ने सीएम शिवराज को लुभाया, टाइगर देखने जा रहे बोरी अभ्यारण्य

भास्कर समूह ने डीबी मॉल के लिए 1.30 एकड़ सरकारी जमीन पर कर लिया था कब्जा

डीबी पॉवर के कोयला और बिजली खरीदी-बिक्री में केन्द्र सरकार के कुछ अधिकारियों पर भी आंच आ सकती है। कोयला आपूर्ति करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ की जा सकती है। दस्तावेजों के आधार पर निवेशकों, समूह से जुड़े कारोबारियों और कंपनियों से भी पूछताछ शुरू की जाएगी। कंपनियों से बयान दर्ज करने के लिए इस केस को सेंट्रलाइज कर सातों राज्यों की इन्वेस्टिगेशन विंग के अफसरों को शामिल किया जा सकता है, ताकि ये अफसर इस समूह की अनियमित तरीके से मदद करने वाले अफसरों, नेताओं और निवेशकों से पूछताछ कर सकें।

कलेक्टर को कहा... वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता पर एफआइआर

भास्कर समूह के प्रतिष्ठानों पर छापे, दूसरे दिन बैगों में भरकर ले गए दस्तावेज

छापे की कार्रवाई लगभग खत्म

इधर, आयकर छापे की कार्रवाई सातवें दिन बुधवार को भी जारी रही। दस्तावेजों की जांच का काम पूरा हो गया है। ऐसे में इसके देर रात तक खत्म होने की उम्मीद है। छापे मिले दस्तावेज, प्रॉपर्टी, सहित अन्य संपत्तियों के संबंध में अंडर टेकिंग ली जा रही है।

भास्कर समूह ने किए 2200 करोड़ के फर्जी लेन-देन

बैंक और सीए संदेह के घेरे में
शेल कंपनियों के नाम पर करोड़ों का कारोबार करने और लगातार घाटे के बाद कंपनियों को अरबों रुपए का कर्ज देने वाले बैंक अफसरों और सीए भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। इस समूह को राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के जरिए एसेट्स से ज्यादा कर्ज देने की जांच की जा सकती है। इस मामले में यहां के बैंकों की भूमिका अहम मानी जा रही है।

संबंधित खबरें

आयकर छापा: भास्कर के निदेशकों से पूछताछ पूरी, जांच में ईडी की एंट्री

डॉक्टर को बंधक बनाकर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर समेत चार ने मांगे 50 लाख

आयकर छापा: भास्कर समूह के बंद पड़े फ्लैट्स पर पड़ताल, दस्तावेज जब्त