19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैलाई जा रही हैं कोरोना वायरस से बचाव की ये सावधानियां, हैं एकदम झूठ, आप भी न करें यकीन

आज हम आपको एक्सपर्ट्स से पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें और झूठ की जानकारी देने जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification
news

फैलाई जा रही हैं कोरोना वायरस से बचाव की ये सावधानियां, हैं एकदम झूठ, आप भी न करें यकीन

भोपाल/ जैसे जैसे दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, लोगों में डर का महौल भी उत्पन्न होता जा रहा है। लोगों में बढ़ता डर ही कोरोना वायरस से सतर्कता और सावधानी से संबंधित भ्रामक जानकारियों का प्रसार कर रहे हैं। इस डर का फायदा लोग सोशल मीडिया पर काफी अधिक उठा हे हैं। ज्यादातर लोग बिना जाने समझें गलत सलत जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। आज हम आपको एक्सपर्ट्स से पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें और झूठ की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं उन भ्रामक जानकारियों के बारे में...।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस के चलते CBSE, JEE Mains समेत कई परीक्षाएं टलीं, जानिए कब होंगे Exam


फैलाई जा रही है भ्रामकता, जानिए सच

-झूठः सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि, जो कई भी कोरोना वायस की चपेट में आ जाता है, वो कभी ठीक नहीं हो पाता, उसकी मौत हो जाती है?


-सचः जबकि, हकीकत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब तक सामने आए कुल मामलों में कोरोना वायरस से ग्रस्त सिर्फ 2 फीसदी लोगों की ही मौत हुई है। बाकि, लोग इस संक्रमण में सर्वाइव कर लेते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस अलर्ट : ट्रेनों के बाद अब बसों के संचालन पर भी रोक, यातायात प्रभावित


-झूठः कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा टेंप्रेचर होने पर खत्म हो जाते हैं।


-सचः हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इस तर्क में कोई सच्चाई नहीं है। क्योंकि, अब तक किसी भी रिसर्च में ये सिद्ध नहीं हुआ है कि, ये वायरस टेम्प्रेचर बढ़ने पर नष्ट हो जाएगा। अगर ऐसा होता तो ये संक्रमण तुर्की और ईरान जैसे गर्म देशों में इतनी तेजी से नहीं फैलता।

पढ़ें ये खास खबर- Coronavirus Alert : इस ब्लड ग्रुप वालों को है कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा

-झूठः कोरोना वायरस की चपेट में सिर्फ बुजुर्ग ही आते हैं।


-सचः कोरोना वायरस की चपेट में किसी भी उम्र का व्यक्ति आ सकता है। हालांकि, बुजुर्गों, बच्चों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना अलर्ट : 31 मार्च तक नहीं होगी इस राज्य में किसी की शादी, सरकार का बड़ा आदेश

-झूठः शरीर पर शराब या क्लोरीन लगाने से वायरस को नष्ट किया जा सकता है।


-सचः इस तरह से वायरस को नष्ट कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि, वायरस का असर शरीर के अंदर जाने पर शुरु होता है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से बचाव : इन 3 चीजों को मिलाकर घर पर ही बना सकते हैं हैंड सैनिटाइजर, जानिए तरीका

-झूठः निमोनिया के वैक्सीन से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटा जा सकता है।


-सचः ऐसा नहीं है, वैक्सीन उसी संक्रमण के भयावयरूप से बनाया जाता है, ताकि, ज्यादा ताकतवर चीज कम ताकतवर को नष्ट कर देती है। लेकिन, अब तक की रिसर्च में ये स्पष्ट ही नहीं हुआ है कि, आखिर ये संक्रमण फैला कहां से है। ऐसे में जिस संक्रमण के लक्षण शरीर में न हों उसका वैक्सीन लगवाने से फायदा तो नहीं, बल्कि नुकसान भी हो सकता है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से संबंधित जानकारी पाने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर लगाए फोन, सभी सिनेमा और स्कूल-कॉलेज बंद

-झूठः सलाइन से नाकधोने से इस वायरस के इनफेक्शन से बचा जा सकता है।


-सचः इस तरह के कार्य से कोरोना से निजात पाने की अब तक कोई पुष्टी नहीं है, ये सिर्फ एक तरह की भ्रामक जानकारी है, जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से बचना है तो करें नमस्कार, जानिए बचाव के जरूरी टिप्स

-झूठः मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।


-सचः मास्क पहनकर सिर्फ इन्फेक्टेड व्यक्ति के करीब आने के बावजूद संक्रमण से बचा जा सकता है।