15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: 72 लाख कर्मचारियों को मार्च से मिलेगा ईपीएफओ का बड़ा तोहफा

सरकार ने नौकरी करने वालों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल इन कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज बढ़ा दिया गया है। रिटायरमेंट बॉडी ईपीएफओ ने देश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ ) जमा पर 8.25 फीसदी का तीन साल की उच्च ब्याज दर तय की है। भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 18 लाख से अधिक मेंबर्स है... क्या आपके खाते हैं अपडेट? जानें कब से मिलेगी ये राशि..?

2 min read
Google source verification
government_big_gift_to_employees_epfo_increased_interest_rate_on_pf_deposited_from_this_month.jpg

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बढ़ाई गई ब्याज दर का फायदा मध्यप्रदेश के 72 लाख से अधिक तथा भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों के 18 लाख से अधिक मेंबर्स को मिलेगा। हालांकि यह बढ़ी हुई राशि 31 मार्च के बाद खाते अपडेट करने के बाद जुड़ेगी। यानी बढ़ी हुई राशि इस अवधि के बाद सदस्यों के खातों में दिखने लगेगी।

ये भी पढ़ें :ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं आपकी फेवरेट पंचायत 3, आश्रम 4 और पाताल लोक 2, नोट कर लें रीलिजिंग डेट

ये भी पढ़ें : आपके इस अंग पर है तिल, तो इस वेलेन्टाइन डे पर जरूर कर दें प्यार का इजहार ये हैं Love Marriage Moles

लगातार बढ़ रही ब्याज दर

उल्लेखनीय है कि इपीएफओ जमा पर याज दर 8.15 प्रतिशत से इपीएफओ लगातार ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर रहा है। वर्ष 2021-22 ब्याज दर 8.10 फीसदी थी, जो पिछले वर्ष बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई। वर्तमान में यह दर बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई। उल्लेखनीय है कि पीएफ की राशि मूल वेतन (महंगाई भत्ता सहित) की 12 प्रतिशत की दर से कटौती होती है। इतनी ही राशि नियोक्ता भी उसमें मिलाता है। खाते अपडेट करने के बाद जुड़ेगी राशि बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत करने की घोषणा की है। जानकारों का कहना है कि ये बढ़ी हुई दरें बैंक के बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ आदि स्कीमों में मिल रहे ब्याज दरों से ज्यादा है।

रजिस्टर्ड नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई

हमारा विभाग लगातार रजिस्टर्ड कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है। जो प्रतिष्ठान या तो कर्मचारियों को नियोजित नहीं कर रहे हैं या जो प्रतिष्ठान भविष्य निधि में रजिस्टर्ड नहीं हैं उनके खिलाफ कार्यालय कार्रवाई कर रहा है। बढ़ी हुई ब्याज दर का लाभ मेंबर को 31 मार्च के बाद खाते अपडेट होने पर मिलेगा।

- अमिताभ प्रकाश, क्षेत्रीय आयुक्त वन-इपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल

ये भी पढ़ें : हाथ नहीं फिर भी IAS बनने का जज्बा, इस लड़की के इरादे कर देंगे हैरान

ये भी पढ़ें :मूलांक के अनुसार वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट करें ये खूबसूरत क्रिस्टल