
लक्षद्वीप जैसा ही खूबसूरत एक आइलैंड एमपी में भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप क्या गए, यह सुंदर जगह दुनियाभर की निगाह में आ गई। लक्षद्वीप गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल पीएम मोदी
की यहां की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और बाद में उन्होंने घरेलू पर्यटकों से यहां आने की बाकायदा अपील भी की। इसके बाद लोगों ने गूगल पर लक्षद्वीप को सर्च करना चालू कर दिया और देखते ही देखते लक्षद्वीप ट्रेंड करने लगा।
पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को खूबसूरत द्वीप बताया। खास बात यह है कि लक्षद्वीप जैसा ही खूबसूरत एक आइलैंड एमपी में भी है। पीएम मोदी ने
लक्षद्वीप के विशाल समुद्र तट, नीले पानी जैसे प्राकृतिक दृश्यों की तारीफ की है, कुछ वैसा ही नजारा एमपी के इस आइलैंड पर भी दिखाई देता है।
लक्षद्वीप की तरह भले ही ये आइलैंड समुद्र से घिरा नहीं है लेकिन इसकी खूबसूरती जरा भी कम नहीं है। एमपी का यह द्वीप नर्मदा से घिरा है, जहां रेत से भरे खुले तट हैं और नर्मदा का अथाह हरा—नीला पानी हर किसी को आकर्षित करता है। हम बात कर रहे हैं एमपी के विख्यात हनुवंतिया द्वीप की जिसे कोई मालवा का गोवा कहता है तो कोई थाईलैंड, सिंगापुर जैसा सुंदर द्वीप बताता है। कई टूरिस्ट मालदीव की सुंदरता से इसकी तुलना करते हैं।
एमपी के खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया आइलैंड अब बोटिंग और क्रूजिंग के लिए सबसे अच्छी जगह बनती जा रही है। यह मशहूर डेस्टिनेशन एमपी का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बन गया है। हनुवंतिया आइलैंड नर्मदा की लहरों के साथ खूबसूरत नजारों के अलावा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध हो चुका है। यहां हर साल जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार तो जल महोत्सव में हाउस बोट में ठहरने की भी सुविधा दी जा रही है।
उठा सकते हैं इनका लुत्फ
वाटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए तो मानों यह स्वर्ग है।
यहां फ्लोटिंग राफ्टिंग के साथ स्कूबा डाइविंग का भी आनंद उठा सकते हैं।
वॉटर ज़ोरिंग, पैरासेलिंग और बोटिंग कर सकते हैं।
वाटर स्पोर्ट्स के साथ हॉट एयर बैलून का भी आनंद ले सकते हैं।
यहां ट्रैकिंग का मजा उठाया जा सकता है।
Published on:
05 Jan 2024 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
