16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिस्ट्रीब्यूटर नहीं कर पाएंगे अब मनमानी, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन एलपीजी गैस रजिस्ट्रेशन

अगर आप भोपाल में रहते हैं तो ऐसे करें ऑनलाइन एलपीजी गैस रजिस्ट्रेशन

3 min read
Google source verification
LPG gas connection

LPG gas connection

भोपाल। हालही में ये बात सामने आई थी कि शहर में कुकिंग गैस कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर नए कनेक्शन देने के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम तीनों कंपनियों ने नए गैस कनेक्शन के लिए सभी डिस्ट्रीब्यूटर को दिशानिर्देश जारी किए गए थे। निर्देश के बावजूद डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा नए गैस कनेक्शन का शुल्क 5500-6200 रुपए तक वसूलने की बात सामने आई है। इसके अलावा उपभोक्ता को नए कनेक्शन के साथ चूल्हा भी खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। इन सब झंझटों से छुटकारा पाने के लिए अब घर बैठे ही आप ऑनलाइन एलपीजी गैस का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कंपनियों की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद केवाईसी फॉर्म भरना होगा। आवेदक को ई-मेल और आवेदन नंबर दे दिया जाएगा। इस नंबर के जरिए वे अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे।

1- Steps to Procure LPG Connection

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एलपीजी गैस ( LPG Connection ) की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आपको आपका वितरक ( Distributor ) चुनने के लिए कहा जाएगा। आप अपने घर के सबसे पास वाले डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकते है। इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्कैन कराकर जमा करना होगा। आपके द्वारा किया आवेदन सीधा एल. पी. जी के डिस्ट्रीब्यूटर और मंत्रालय के पास जाता है। इसके बाद जांच होती है और देखा जाता है कि आवेदक के पास पहले कोई कनेक्शन है या नहीं। 3 दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और सब कुछ सुनिश्चित करके आपको कनेक्शन देने का निर्णय लिया जाता है। जिसकी जानकारी आपको मेसेज के द्वारा आपके फ़ोन पर दी जाती है। इसलिए आवेदन के समय सही नंबर ही दर्ज कराएं। आप चाहें तो इन स्टेप को भी फॉलो कर सकते हैं।

Steps 1.1

सबसे पहले mylpg.in साईट पर जाये | आपके स्क्रीन पर एलपीजी के होम पेज खुलेगा | इस पेज पर indane पर क्लिक करें |

स्टेप 1.2

इसके बाद एक और पेज खुलेगा | इस पेज पर बहुत सारे आप्शन आयेंगे | register for new connection पर क्लिक करें |

स्टेप 1.3

यहाँ पर एलपीजी connection रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरे | यहाँ पर एलपीजी connection के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा |

State:- राज्य सेलेक्ट करें |

District:- जिला सेलेक्ट करें |

Distributer:- नजदीक के distributer का नाम भरे |

full name:- यहाँ पर पूरा नाम भरे |

Date of birth:- यहाँ पर जनम तारीख टाइप करें |

mobile number:- यहाँ पर मोबाइल नंबर टाइप करें |

Email id:- इस बॉक्स में ईमेल आयडी भरे |

submit:- सबमिट बटन पर क्लिक करें |

सबमिट करने के बाद एक छोटा का पेज खुलेगा। आपने जो ईमेल आईडी एंटर किया है उस पर एक मेल आयेगा। मेल को खोलकर वेरीफाई करें। आपके मेल में एक वेरिफिकेशन लिंक दिया होगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 1.4

यहाँ पर एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको पूरी इनफॉर्मेशन भरना हैं। इस फॉर्म में नाम , एड्रेस , एजेंसी का नाम , डॉक्यूमेंट डिटेल्स , मोबाइल नंबर इत्यादि देखकर सही-सही भरे। अगर फॉर्म सही तरह से file up हो जाये तो submit बटन पर क्लिक करें। अब आपके पास रजिस्ट्रेशन आयडी आ जायगी | सभी डॉक्यूमेंट लेकर गैस एजेंसी में जाये आपका connection हो जायेगा | याद रहे जो डॉक्यूमेंट आप फॉर्म में सेलेक्ट करेंगे वो सभी अपलोड करना पड़ेगा | इस तरह से आप एलपीजी new connection ले सकते हैं |

2- Documents Required for Applying Gas Connection


पते के प्रमाण के दस्तावेज ( Address Proof ) : पते के प्रमाण के लिए आप राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, घर के कागज़, बीमा पालिसी, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और बैंक के कागज इत्यादि दे सकते हैं।

पहचान के प्रमाण के दस्तावेज ( Identity Proof ) : अपनी पहचान के लिए भी आप वोटिंग कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक के कागज़ दे सकते है, इनके अलावा अगर आपके पास PAN कार्ड, सरकार द्वारा बनाया कोई अन्य कार्ड हो तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते है।

3- Safety Tips of LPG Cylinder

एक बार ग्राहकों को अपना सिलेंडर प्राप्त होने पर, यह सुनिश्चित करना होगा कि इसे ठीक से बनाए रखा जाएगा। इसका कारण यह है कि एलपीजी दहनशील है और हालांकि यह अधिकांश विकल्पों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है साथ ही गुणवत्ता भंडारण को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रात में वाल्व को बंद किया जाना है। नग्न लौ सिलेंडर के करीब नहीं लाई जाती है। रिसाव के मामले में, ग्राहकों को वाल्व बंद करना होगा और सिलेंडर को खुले स्थान पर रखना होगा।

4- How to Apply for Utility Product

How to Apply for PAN Card
How to Apply for Aadhar Card
How to Apply for Voter ID
How to Apply for Driving Licence
How to Apply for Passport
How to Apply for Visa
How to book IRCTC online tatkal ticket