7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Acid attack in Bhopal : बातचीत के लिए बुलाया और फेंक दिया एसिड, बुरी तरह झुलसी महिला

इंटरनेट से शुरु हुई लव स्टोरी के बाद रचाई शादी..कुछ साल बाद ही होने लगा विवाद..अब पति ने पत्नी पर फेंका एसिड..

2 min read
Google source verification
acid_attack.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एसिड अटैक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के अशोका गार्डन इलाके की है जहां एक 33 साल की महिला पर उसके ही पति ने एसिड अटैक किया और फरार हो गया। महिला का चेहरा,पीठ, एक हाथ और गला गंभीर रुप से झुलस गया है जिसके कारण उसे अश्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला पति के डर से मामले को छिपाए हुई थी और अब हिम्मत जुटाकर उसने पति की करतूत के बारे में पुलिस को बताया है।

पिछले साल की थी लव मैरिज
अस्पताल में इलाज करा रही पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली है जो नौकरी की तलाश में भोपाल में रह रही है। उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी पहचान फतेहपुर सीकरी के रहने वाले शिवा चौधरी से हुई थी। इंटरनेट पर ही दोनों के बीच होने वाली बातचीत प्यार में बदल गई और फिर दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई। प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी का फैसला ले लिया और करीब एक साल पहले ही घरवालों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी कर ली। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद शिवा उसे अपने साथ आगरा व फतेहपुर ले गया जहां दोनों साथ में रहे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही शिवा और उसके बीच विवाद होने लगे। आए दिन शिवा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने लगा जिससे तंग आकरग उसने पति का घर छोड़ दिया और भोपाल आ गई।

यह भी पढ़ें- 'हर रात बंगले पर नई लड़की बुलाता था एसडीएम', गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन ने लगाए आरोप


समझौते से इंकार एसिड का वार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को पति शिवा ने फोन कर बताया कि वो भोपाल आया है और उससे मिलना चाहता है। उसने मिलने से मना किया तो शिवा दिनभर उसे फोन कर मिलने के लिए मनाता रहा। रात के वक्त जब वो शिवा के कहने पर उससे मिलने के लि प्रभात चौराहे पर पहुंची तो वहां दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई और इसी दौरान शिवा ने उस पर बॉटल में भरा एसिड फेंक दिया और फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि वो घटना से काफी डर गई थी इसलिए उसने किसी को भी एसिड अटैक के बारे में नहीं बताया और चुपचाप अपना इलाज कराती रही लेकिन पति उसे अभी भी फोन कर धमका रहा है जिसके कारण अब उसने हिम्मत जुटाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें- लव ट्रायएंगल में फंसा पति, गर्लफ्रेंड ने सहेली के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश