29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीटी बजाकर बुलाती है रेलगाड़ी, जानिए अलग-अलग सीटी के दिलचस्प मतलब

भारतीय रेलवे हमारे जीवन का अब एक अहम हिस्सा बन गई है। हम अपनी इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में ज्यादातर सफर इसी में करते हैं। इस सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेल हमारी काफी मदद करती है।

4 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 03, 2017


भोपाल। भारतीय रेलवे हमारे जीवन का अब एक अहम हिस्सा बन गई है। हम अपनी इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में ज्यादातर सफर इसी में करते हैं। इस सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेल हमारी काफी मदद करती है। वैसे भारतीय रेल के अपने कायदे-कानून होते हैं और जिनमें से जरूरी नियम लगभग सभी जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी नियम होते हैं जो आम जनता की समझ और जानकारी से बाहर होते हैं।


mp.patrika.com आपको रेलवे के ऐसे ही रोचक नियम बताने जा रहा है जिसे आपने शायद ही कभी पढ़ा होगा। आपके लिए रेलवे की सीटी के संकेत जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि क्यों सीटी बजाकर गाड़ी बुलाती है और क्यों रुकते समय गाड़ी सीटी बजाती है। ट्रेन के इंजन में से निकलने वाली तरह-तरह की सीटी के मायने भी अलग-अलग हैं...। पश्चिम मध्य रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश तिवारी बता रहे हैं इंजन की सीटी के रोचक मतलब...।



1. एक सीटी
आपको बता दें कि अगर आप रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी ट्रेन से एक धीमी सीटी की आवाज आती है तो आप समझ जाइये कि ट्रेन का केयरटेकर यानि मोटरमैन रेलगाड़ी को वाशिंगलाइन पर ले जाकर साफ सुथरा करके उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करने के लिए ले जा रहा है।



2. दो सीटी
अगर ट्रेन से दो बार सीटी बजने की आवाज आती है तो इसका मतलब है कि रेलगाड़ी की सफाई हो चुकी है और अगली यात्रा के लिए तैयार है, और अब वो ट्रेन को स्‍टेशन पर लाने के लिए ड्राइवर से हरी झंडी यानि सिग्‍नल मांग रहा है।



3. तीन सीटी
रेलगाड़ी से अगर तीन सीटी की आवाज आये तो समझ लीजिए कि रेल पर से मोटरमैन ने अपना कंट्रेाल खो दिया है। इसके बाद गाड़ी को रोकने के लिए गार्ड किसी भी तरह वैक्‍यूम ब्रेक लगाकर उसे रोकने की कोशिश करता है। वैसे तीन बार सीटी बजाने का वक्त बहुत कम ही आता है।



4. चार सीटी
ट्रेन में कुछ टेक्‍निकल प्रॉब्‍लम आ जाये तो चार बार सीटी बजायी जाती है जिसके बाद टेक्‍निकल टीम की देखरेख में ट्रेन को यार्ड या स्‍टॉप पर ही छोड़ दिया जाता है।




5. पांच सीटी
जब एक सीटी देर तक और एक धीमी आवाज में बजाई जाती है तो इसका मतलब ये है कि रेलगाड़ी अभी अगली यात्रा के लिए तैयार नही है और रेल का ‘ब्रेक पाइप सिस्‍टम’ सेट किया जा रहा है और इसके बाद ही ट्रेन को जर्नी के लिए फिट माना जाएगा।


6. दो बाद तेज और दो बार धीमी आवाज
इस तरह की सीटी से मोटरमैन गार्ड को संकेत देता है कि रेलगाड़ी पूरी तरह से तैयार है और अब वो आकर इसका कंट्रोल अपने हाथ में ले।



7. लगातार सीटी बजाना
जब गाड़ी का ड्राईवर लगातार सीटी बजाता रहे तो इसका मतलब ये होता है कि अब गाड़ी कई स्टेशनों पर रुके बिना पार कर जाएगी और अब यात्री आराम से अपनी सीट पर यात्रा का आनंद लें।



ये भी पढ़ें

image

8. दो बार धीमी फिर तेज आवाज में सीटी
जब कोई पैसेंजर चेन खींचकर रेल रोक दे या फिर किसी खास वजह से ट्रेन का वैक्‍यूम ब्रेक लगाया गया हो तो इस तरह की सीटी बजायी जाती है।



संबंधित खबरें


9. दो बार रुक-रुक कर सीटी बजाना
आपको बता दें कि जब ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती है, तो रेलवे ट्रैक के आसपास खड़े यात्री सावधान करने के लिए इस तरह की सीटी का इस्तेमाल होता है।


10. दो बार तेज आवाज फिर धीमी आवाज में सीटी
इस तरह की सीटी बजने का मतलब होता है कि गाड़ी ट्रैक यानि पटरी बदलकर दूसरे ट्रैक पर जा रही है।


11. रुक- रुक कर 6 बार सीटी
अगर आप ट्रेन में हैं और 6 बार रुक-रुककर सीटी बजे तो समझ लीजिए कि कोई खतरे घंटी हैl ऐसी सीटी का मतलब होता है कि एलर्ट रहिए क्‍योंकि ट्रेन खतरनाक कंडीशन में है और उसे तत्‍काल सहायता की जरूरत है। तो हैं न मजेदार, अब आगे से आप जब भी कभी ट्रेन में सफर करें तो सीटी की इन आवाजों से आप आसानी से समझ जाएंगे कि किस सीटी का क्या मतलब है।

यह भी देखें

indian railway


यह भी देखें
harsud


यह भी देखें

यह भी देखें

mp train

ये भी पढ़ें

image