
Janmashtami holiday Obstacle on 26th August in MP
Janmashtami holiday Obstacle on 26th August in MP जन्माष्टमी का पर्व इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना का महत्व है। कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने अवकाश घोषित किया था। राज्य सरकार ने इस बार तो बैंकों में भी जन्माष्टमी की छुट्टी Janmashtami holiday घोषित कर दी। हालांकि जन्माष्टमी Janmashtami पर अवकाश होने पर राज्य में एक अहम काम में अड़ंगा आ रहा है।
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खाली की गई राज्य सभा की सीट पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया 26 अगस्त को रखी गई थी लेकिन इस दिन जन्माष्टमी की छुट्टी है। अवकाश होने पर राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया में अड़ंगा आता देख मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया है।
26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा। इसके बाद राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया है। अब राज्यसभा चुनाव में नामांकन पत्र वापसी 27 अगस्त को होगी।
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Janmashtami पर राज्य सरकार कई सालों से सार्वजनिक अवकाश घोषित करती आई है। इस बार तो राज्य सरकार ने बैंकों की 26 अगस्त की छुट्टी घोषित की है। सीएम मोहन यादव ने बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों की मांग पर जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया।
Updated on:
20 Aug 2024 07:22 pm
Published on:
20 Aug 2024 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
