31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहनों को इस महीने से मिलेगें 1500 रूपये, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान..

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों को सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी खुशखबरी...।

2 min read
Google source verification
mp CM MOHAN YADAV

फोटो सोर्स-सीएम मोहन यादव फेसबुक

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिस बात का लाड़ली बहनों को लंबे समय से इंतजार था वो अब खत्म होने वाला है और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खुद इस बात का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रूपये की किस्त को बढ़ाकर 1500 रूपये करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी इसके लिए कुछ महीनों का इंतजार करना होगा।

दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रूपये


मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में शनिवार को देवी अहिल्या नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों की बड़ी सौगात दी है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रूपये महीने देने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर भी सीएम के ऐलान का वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है। इस बार दीपावली 18 अक्टूबर को है यानी की तीन महीने बाद लाड़ली बहना योजना की किस्त में 250 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- एमपी में रिटायरमेंट से एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

अभी लाड़ली बहना योजना में मिलते है हर माह 1250 रूपये

— लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
— लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
— इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
— इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
— अभी इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
— लाड़ली बहनों को जून 2023 से जून 2025 तक योजना की कुल 25 किश्तों का अंतरण किया गया है।
— इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

यह भी पढ़ें- पत्नी का अंतिम संस्कार कर लौटे पति ने की खुदकुशी…