
Modi cabinet: मोदी कैबिनेट में शामिल हुए मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता
भोपाल। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। मोदी मंत्रिमंडल में करीब 42 मंत्री बनाए गए हैं जिनमें से मध्यप्रदेश के कोटे से पांच दिग्गज नेताओं को जगह मिली है। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान और फग्गन सिंह कुलस्ते को मंत्री बनाया गया है। सभी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली।
सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। इनके बाद मध्यप्रदेश के पांच नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले ली। दिन में ही मध्यप्रदेश के थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान और फग्गन सिंह कुलस्ते को पीएमओ से फोन आ गया था। धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश कोटे के राज्यसभा सांसद हैं।
MUST READ
थावरचंद गहलोत
मोदी सरकार में शपथ लेने वाले वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत ने भी गुरुवार शाम को शपथ ले ली। थावरचंद गहलोत मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सामाजिक न्याय मंत्री थे। गहलोत चार बार संसद सदस्य चुने जा चुके हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी के रूप में भी उनकी भूमिका अहम रही। गहलोत का नाम पिछली बार राष्ट्रपति पद के लिए भी चला था।
MUST READ
प्रहलाद पटेल
दमोह से भारी मतों से चुनाव जीतकर आए प्रहलाद पटेल को मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है। पांचवीं बार के सांसद प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्यमंत्री थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर-पूर्व के राज्यों में काम के लिए भेजा था। इन राज्यों में भाजपा को अच्छी सफलता मिली। इस कारण इसे अच्छा परफॉर्मेंस माना जा रहा है। इस बार उन्होंने काफी अंतर से जीत दर्ज की है।
MUST READ
नरेंद्र सिंह तोमर
तीसरी बार सांसद बनने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को इस बार भी जगह मिल गई है। वे पिछली सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। मध्यप्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहने के साथ ही संगठन और मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ अच्छा-खासा तालमेल भी है।
MUST READ
धर्मेंद प्रधान
उड़ीसा के धर्मेंद्र प्रधान मध्यप्रदेश के जरिए राज्यसभा में पहुंचे हैं। इस बार धर्मेंद्र प्रधान के ही नेतृत्व में भाजपा ने उड़ीसा का विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव प्रधान लड़ा था। विधानसभा में 13 सीटें बढ़ाकर भाजपा वहां दूसरे नंबर पर आ गई। बीजेपी की दो से 8 सीटें हो गईं। प्रधान मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पेट्रोलियम मंत्री थे और उन्हें उज्वला योजना की सफलता का श्रेय दिया जाता है।
फग्गन सिंह कुलस्ते
मंडला से सांसद चुने गए फग्गन सिंह कुलस्ते पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। आदिवासी चेहरा होने के नाते फग्गन सिंह को
फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है। कुलस्ते ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
सुषमा नहीं पहुंची
इससे पहले विदिशा से सांसद रह चुकी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में दिन में चर्चा थी कि उन्हें भी पीएमओ ने फोन करके बुलाया है, लेकिन वे मोदी के साथ चाय पर चर्चा में शामिल नहीं हो पाई। इससे पहले दिन में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि वे भी दोबारा से मंत्रिमंडल में शामिल हो रही हैं। हालांकि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ीं, लेकिन कहा जा रहा था कि यदि मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो उन्हें राज्यसभा में भेजा जाएगा।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए एमपी के ये खास लोग
मोदी कैबिनेट की शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए। इनमें सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल थे। इनमें मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, विदिशा से पूर्व सांसद सुषमा स्वराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे, धर्मगुरुओं में साध्वी ऋतंभरा भी शामिल थीं।
Updated on:
30 May 2019 08:19 pm
Published on:
30 May 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
