scriptराहत: कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी | madhya pradesh corona and recovery rate update | Patrika News

राहत: कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

locationभोपालPublished: Apr 20, 2021 07:16:25 pm

Submitted by:

Manish Gite

corona recovery rate: 12 हजार 727 नए संक्रमित मिले, ठीक हुए 9 हजार लोग…।

covid.jpg

प्रदेश में बढ़ने लगा रिकवरी रेट, एक ही दिन में 9 हजार से अधिक लोग ठीक हुए।

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण और मौतों के बीच थोड़ी अच्छी खबर भी आने लगी है। पिछले पांच दिनों में मध्यप्रदेश में 32 हजार से अधिक कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों में सुधार देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ेंः Remdesivir: कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत, रेमडेसिविर इंजेक्शन की तीसरी खेप मध्यप्रदेश पहुंची

 

मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों में 32 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। लोगों के ठीक होने की दर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हालांकि संक्रमित मरीजों की तुलना में यह आंकड़ा करीब 50 फीसदी के आसपास तक पहुंच गया है। बढ़ते संकट के बीच धीरे-धीरे रिकवरी रेट में सुधार को अच्छा संकेत माना जा रहा है। इस बीच जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उसी हिसाब से ठीक होने वाले लोग भी बढ़ रहे हैं। हालांकि जितने मरीज हर दिन आ रहे हैं, उनके करीब आधे संक्रमित ठीक होकर घर लौट रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः Real Hero: कोरोनाकाल में फिर आगे आए एक्टर सोनू सूद, इंदौर के लोगों को देंगे ‘ऑक्सीजन’

 

रविवार की बात करें तो मध्यप्रदेश में कुल 12 हजार 248 नए मामले आने के बाद चिंता बढ़ गई थी। इनमें से सात हजार 495 लोगों के ठीक होने की खबर से राहत रही। इस दिन 66 मौतों का आंकड़ा भी आया। इसके दूसरे दिन सोमवार की बात करें तो प्रदेशभर में 12 हजार 897 संक्रमितों के साथ आंकड़े ने एक बार फिर डरा दिया, क्योंकि यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक था। लेकिन, इस दिन भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमित पीड़ित 6 हजार 836 लोग ठीक होगए। इस दिन मौतों का आंकड़ा 79 रहा।

 

यह भी पढ़ेंः covid 19 vaccination: एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी लगेगी वैक्सीन

 

 

आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण में मामूली सी गिरावट भी देखी गई। मंगलवार को 12 हजार 727 संक्रमित मिले। जो पिछले दिन आए नए मरीजों से 170 कम है। पिछले 24 घंटे में 9 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकि सोमवार को 6836 ठीक हुए थे।

 

यह भी पढ़ेंः ujjain corona update: बढ़ते संक्रमण के बीच जंग जीतने वालों की कमी नहीं

यह भी पढ़ें

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80n9o1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो