
MP : राज्यपाल लालजी टंडन हालत बेहद नाजुक, लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर
भोपाल/ मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत ऑपरेशन के बाद और भी नाजुक हो गई है। लखनऊ के मूल निवासी लालजी टंडन का इलाज लखनऊ मेदांता अस्पताल में चल रहा है, जहां ऑपरेशन के बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती कर दिया गया था, जिसके बाद अब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है।
पेशाब में इंफेक्शन के चलते किया गया था भर्ती
बता दें कि, राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिवार के लोगों ने मेदांता हॉस्पिटल, शहीद पथ में भर्ती कराया था। यहां पर शुरुआती जांच में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चला, जिसके आधार पर उनका उपचार शुरु किया गया। उन्हेंं बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार है। बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई।
पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : लॉकडाउन के दौरान 27 फीसदी बढ़े पुरुष खुदखुशी के मामले
हालत नाजुक
हालांकि, रविवार को अचानक उनके लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का बहाव हो गया, जिसके चलते इमरजेंसी में उनका ऑपरेशन करना पड़ा। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, सोमवार दोपहर से एक बार फिर राज्यपाल की हालत बिगड़ गई। मौजूदा स्थिति के अनुसार, उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है, जिसके चलते उन्हेंं वेंटिलेटर पर रखा गया है।
पढ़ें ये खास खबर- MP : 25 जून के बाद चलेंगी शताब्दी, रेवांचल और ओवरनाइट एक्सप्रेस!
राज्यपाल को देखने पहुंचे थे यूपी के सीएम
ऑपरेशन के बाद सोमवार को राज्यपाल टंडन को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे थे। सीएम ने वहां चिकित्सकों से राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपाल को 24 घंटे ऑबजर्वेशन में रखने के बाद ऑपरेशन कर दिया गया, उस दौरान उनकी हालत में सुधार बताया गया था। फिलहाल, अब उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
लालजी टंडन का राजनीतिक सफर
आपको बता दें कि, लालजी टंडन पुराने लखनऊ के चौक इलाके के निवासी हैं। जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ। 85 वर्षीय लालजी टंडन को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेता माना जाता है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन लखनऊ से सांसद रह चुके हैं। कल्याण सिंह की सरकार में उन्हें नगर विकास मंत्री बनाया गया था। लालजी टंडन दो बार विधान परिषद सदस्य चुने गये। उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी निभाई है।
Published on:
15 Jun 2020 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
