
ladli behna yojana mp
भोपाल। एमपी में शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके जरिये राज्य की कम से कम एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सरकार 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना ला रही है। भोपाल में योजना का कुंभ होगा। मार्च-अप्रेल से योजना के लिए आवेदन होंगे। मई में इनका परीक्षण कर 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंच जाएंगे। हर माह की 10 तारीख को यह राशि खाते में दी जाएगी। सीएम ने यह बात गुरुवार को उज्जैन के महिदपुर में कही। वे यहां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और विकास यात्रा में शामिल हुए।
क्या है लाडली बहना योजना
लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की बेटियों/बहुओं को सरकार ने 1000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में जून महीने से पैसे आना शुरू हो जाएंगे। सरकार ने यह योजना महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई है। इस योजना के तहत यदि एक घर में माता-पिता के अलावा दो बेटे हैं तो उनकी पत्नियों को 1000-1000 रुपए मिलेंगे। वहीं, घर बुजुर्ग महिला को वृद्धावस्था पेंशन के साथ 400 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। फिलहाल वृद्धावस्था पेंशन 600 रुपए प्रतिमाह दी जा रही है।
जानिए कैसे करना होगा आवेदन
सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन करने की तारीख भी घोषित कर दी है। लाड़ली बहन योजना के फॉर्म 5 मार्च से भरना शुरू हो जाएंगे। आवेदनों की जांच के बाद जून माह से इस योजना की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे। इस योजना में धर्म और जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स
इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता रहेगी.....
-सबसे पहली शर्त महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।
-इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है।
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी।
-5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे।
- 5 वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अुनमान है।
इनकी भी होगी जरूरत
-आधार कार्ड
-आवेदनकर्ता की फोटो
-मोबाइल नंबर
-बैंक खाते की जानकारी
-आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
-वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)
-मध्य प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र
Published on:
24 Feb 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
