23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी हैं नसों की तकलीफ से परेशान, घर बैठे ऐसे करें इलाज

कहीं आप भी तो नहीं नसों की तकलीफ से परेशान, यहां जानिए इसका आसान उपचार

3 min read
Google source verification
health news

क्या आप भी हैं नसों की तकलीफ से परेशान, घर बैठें ऐसे करें इलाज

भोपाल/ नसें हमारे शरीर में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। ये शरीर में मौजूद सभी अंगों तक पर्याप्त मात्रा में रक्त संचारण करती हैं। शरीर को व्यवस्थित और स्वस्थ बनाए रखने में नसों का बड़ा योगदान है। लेकिन, कुछ कारणों के चलते हमारी नसें कमजोर पड़ जाती हैं, जो शारिरिक समस्याओं का कारण बन जाती हैं। इन्हें ही नसों का दर्द यानी नर्व पेन कहा जाता है।

पढ़ें ये खास खबर- कहीं HIV का इशारा तो नहीं ये लक्षण, इस तरह करें पहचान


क्या कहते हैं एक्पर्ट्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नर्व पेन या न्यूरॉल्जिया किसी खास नस या नर्व में होता है। वहीं न्यूरॉल्जिया में जलन, संवेदनहीनता या एक से अधिक नर्व में खिचाव या दर्द फैलने से होता है। न्यूरॉल्जिया के कारण शरीर की कई नसें प्रभावित हो सकती है। आयुर्वेद में इसका बेहतर इलाज है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जय प्रकाश के मुताबिक, नसों के दर्द के कई कारण होते हैं। इनमें से कई कारण तो ऐसे भी हैं, जिनके बारे में समय पर पता ही नहीं चल पाता।

पढ़ें ये खास खबर- छोटी हाइट वाले लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, ये बातें होती हैं खास


क्रॉनिक समस्या है नर्व पेन

डॉ. जय प्रकाश के मुताबिक, नर्व पेन एक बहुत ही गंभीर और क्रॉनिक समस्या है, जिसमें वास्तविक समस्या समाप्त हो जाने के बाद भी दर्द स्थायी रूप से बना रहता है। नर्व पेन में दर्द शुरू होने और रोग की पहचान होने में कुछ दिन से लेकर कुछ महीने लग सकते हैं। नर्व को थोड़ा सा भी नुकसान पहुंचने पर या पुराने चोट ठीक हो जाने पर भी दर्द शुरू हो सकता है। सबसे पहले जान लेते हैं नसों के दर्द के मुख्य कारण।

पढ़ें ये खास खबर- कई रोगों का इलाज है ये पौधा, घर के करीब भी नहीं आ सकेंगे डेंगू-मलेरिया के मच्छर


ये हैं मुख्य कारण

ड्रग्स, रसायनों के कारण परेशानी, क्रॉनिक रिनल इनसफिशिएंशी, मधुमेह, संक्रमण जैसे-शिंगल्स, सिफलिस और लाइम डिजीज, पॉरफाइरिया, नजदीकी अंगों (ट्यूमर या रक्त नलिकाएं) से नर्व पर दबाव पड़ना, नर्व में सूजन या तकलीफ, नर्व के लिए खतरे या गंभीर समस्याएं(इसमें शल्यक्रिया शामिल है) के अलावा कई बार तो अधिकतर मामलों में कारण का पता नहीं चलता।

पढ़ें ये खास खबर- तेजी से टाइफाइड के शिकार हो रहे हैं लोग, बचाव चाहते हैं तो अपनाएं ये कारगर उपचार


इस वजह से नसें हो जाती हैं कमजोर

- खून की कमी।

पढ़ें ये खास खबर- हर उम्र में आपका पाचन तंत्र रहेगा मजबूत, बस इन बातों को ना करें नज़रअंदाज


मिलने लगते हैं ये संकेत

-प्रभावित क्षेत्र के लाल हो जाने या सूजन आने जैसे-लक्षण, जिससे संक्रमण, ह़ड्डी टूटने या रयूमेटॉइड अर्थाराइटिस की स्थिति की पहचान में सहायता मिले।

पढ़ें ये खास खबर- गुणों की खान कही जाती है ये चीज, इस तरह खाने से मिलती है स्वस्थ और सुंदर संतान


इन बातों का रखें खास ध्यान

- अधिक दर्द होने पर चिकित्सकीय परामर्श के साथ दर्द निवारक दवा लें, अथवा अपनी मर्जी से कोई भी दवा लेने से बचें।

पढ़ें ये खास खबर- कैल्शियम की कमी तेजी से दूर करती हैं ये चीजें, खोखली हड्डियां भी हो जाएंगी मजबूत


नसों के दर्द का घरेलू इलाज

-पुदीने का तेल

यदि आपके नसों में बहुत दर्द होता है, तो दर्द से प्रभावित क्षेत्र में पुदीने के तेल से मालिश करें। इससे आपको नसों के दर्द से राहत मिलेगी।

-सरसो का तेल

सरसों के तेल से नसों के दर्द से छुटकरा पाया जा सकता है। सरसों के तेल को गरम करके इससे मालिश करे। ऐसा करने से आपको निश्चित ही लाभ होगा।


-लेवेंडर का फूल

लेवेंडर का फूल तथा सुइया को नहाने के पानी में मिला कर नहाएं ।


-व्यायाम

यदि आपकी नसों में बहुत दर्द होता है तो आपको नियमित व्यायाम करना चाहिए जिससे नसों को बहुत लाभ होता है और इसमें पड़ी हुई गांठ भी धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।


-मसाज

नस में होने वाले दर्द पर दबाव डालने से तनाव को मुक्त करने और दर्द कम करने में मदद मिल सकती है। पूरे शरीर की मालिश करने से सभी मांसपेशियों की शिथिलता को बढाने में और साथ ही प्रभावित हिस्से को आराम देने में हेल्प मिलती हैं।