scriptअब हर मिनट तैयार हो रही एक लाख लीटर ऑक्सीजन | Now one lakh liters of oxygen is being prepared every minute | Patrika News

अब हर मिनट तैयार हो रही एक लाख लीटर ऑक्सीजन

locationभोपालPublished: Jul 27, 2021 09:46:32 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

तीसरी लहर की तैयारी में जुटी सरकार, दूसरी लहर में हर रोज लग रही थी 685 मीट्रिक टन।

oxygen_supply_in_mp.jpg

भोपाल. कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बाद अब तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। ऑक्सीजन की कमी के चलते दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिक्कतें हुईं थीं। इसकी कमी से कई मरीजों ने दम तोड़ दिया।

Must See: पुलिस थाने में विस्फोट छत उड़ी दीवारों में दरार बाजार में मची भगदड़

हालात यह थे कि प्रदेश में हर रोज 685 मीट्रिक टन की जरूरत पड़ रही थी। तीसरी लहर में ऐसी समस्या न आए, सरकार अस्पतालों को ऑक्सीजन आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में 176 पीएसए प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनसे रोजाना करीब 1,07,490 लीटर प्रति मिनट यानी 215 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अस्पतालों में बनकर सीधे मरीजों के बिस्तर तक पहुंचेगी। इनमें से 28 पीएसए प्लांट्स शुरू हो गए हैं। वहीं एयर सेपरेशन यूनिट से प्रतिदिन 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार की जाएगी। यही नहीं एलएमओ टैंक की वर्तमान स्टोरेज कैपेसिटी 750 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1041 मीट्रिक टन की जा रही है।

Must See: डॉक्टर को बंधक बनाकर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर समेत चार ने मांगे 50 लाख

पीएम केयर फंड से तैयार होंगे प्लांट
जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में अलग-अलग संस्थाओं और द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है। इनमें से दो कंपनियों के पास 17 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का जिम्मा था। काम शुरू के पहले ही दोनों कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए, ऐसे में अब केन्द्र सरकार पीएम केयर फंड से इन पीएसए प्लांट को तैयार करा रही है।

Must See: आयकर छापा: भास्कर समूह के बंद पड़े फ्लैट्स पर पड़ताल, दस्तावेज जब्त

ऑक्सीजन की आगामी योजना
सेकंड वेब के पीक पर डेली डिमांड 685 मीट्रिक टन अब 176 पीएसए प्लांट से बनेगी 225 मीट्रिक टन वही एयर सेपरेशन यूनिट से सप्लाई 160 मीट्रिक टन होगी। एलएमओ टेंक की वर्तमान स्टोरेज कैपेसिटी 750 मीट्रिक टन निर्धारित है जो एलएमओ स्टोरेज की कैपेसिटी 291 मीट्रिक टन तक बढेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो