27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अभियान के तहत रुचि लाइफ में लगाए पौधे, सुरक्षा का लिया वचन

रविवार को पत्रिका की ओर से भोपाल में पौधरोपण ( plantation ) किया गया।

2 min read
Google source verification
plantation

पौधरोपण में रुचि लाइफ स्केप्स के रहवासियों ने भी खास रुचि दिखाई। इस दौरान कॉलोनी के कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

plantation02

रहवासियों ने मल्टी के क्लब हाउस क्षेत्र में कई पौधों का रोपण किया। इससे पहले वहां मौजूद पत्रिका के साथियों ने स्वयं पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदे।

plantation03

इस दौरान कॉलोनी के कई छोटे छोटे बच्चों ने भी पौधरोपण करते हुए, इन पौधों की सुरक्षा का वचन दिया।

plantation04

वहीं इन दिनों बारिश नहीं होने पर कॉलोनी वासियों ने यहां स्वयं पानी की व्यवस्था कराने की बात भी कही।

plantation05

पौधरोपण के दौरान पत्रिका की ओर से पौधे लाए गए थे, इसके अलावा कुछ पौधे कॉलोनीवासियों की ओर से भी लाए गए।

06

छोटे छोटे बच्चों ने पौधरोपण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही खुद पौधे उठाकर लाए और उनका रोपण किया।