11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: इस दिन से आसमान में छा जाएंगे बादल! अचानक आई बारिश देगी गर्मी से राहत

इस दिन से आसमान में छा जाएंगे आपके शहर में बादल! अचानक आई बारिश देगी गर्मी से राहत...

3 min read
Google source verification
Rain coming to your city

बड़ी खबर: इस दिन से आसमान में छा जाएंगे बादल! अचानक आई बारिश देगी गर्मी से राहत

भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देश के अधिकांश जिले भीषण गर्मी की चपेट में है। इसके चलते अनेक शहर जहां लू की गिरफ्त में हैं, वहीं कई स्थानों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में हर कोई बारिश का इंतजार करने के साथ ही गर्मी से राहत की दुआ करने में लगा हुआ है।

मौसम के इस मिजाज को देखते हुए कई जानकार इस स्थिति के लिए ग्लोबल वार्मिंग को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं जानकारों के अनुसार मौसम के मिजाज को देखते हुए लगता है कि जल्द ही आसमान में बादल raining and monsoon forecast of india 2018 weather आ जाएंगे। वहीं मौसम के कुछ जानकार भी इस बार जल्दी मानसून आने की बात कह रहे हैं।

पूर्व में मौसम विभाग से जुड़े रहे कुछ मौसम के जानकार लोगों के अनुसार मौसम के सामने आ रहे दृश्यों से यह स्पष्ट होता है कि भोपाल में 27 व 28 मई तक तो गर्मी से निजाद मिलने की कतई संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद यानि 29 मई से आसमान पर बादल raining and monsoon forecast of india 2018 weather आ सकते हैं।

जिनके चलते गर्मी से तो थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन उमस का प्रभाव बढ़ जाएगा। और ये ही स्थिति 30 मई को भी बनी रहेगी। जबकि इस दिन से तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 31 मई को जरूर आसमान में काफी बादल छाए रह सकते हैं। जो तापमान में कमी बरकरार raining and monsoon forecast of 2018 weather रखेंगे।

इस दिन हो सकती है बारिश...
वहीं इन सबके बाद 1 जून सभी के लिए राहत लेकर Rain coming to your city आ सकता है। जानकारों के अनुसार मौसम विभाग से मिल रहे चित्रों के अनुसार इस दिन बारिश या तूफान की संभावना के साथ ही आसमान पर काफी बादल भी छाए रहेंगे। जबकि 2 जून के दिन सबह के समय हल्की धुंध के साथ आसमान साफ़ रहने का अनुमान है।

यानि कुल मिला कर नौतपे के अंत में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा, जिसके बाद बारिश शुरू Rain coming to your city हो जाएगी।

अभी ये है स्थिति...
वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश के अभी करीब 17 शहर लू की चपेट में बने हुए हैं। वहीं नौतपे के तीसरे तीन रविवार को ही सुबह से राजधानी में उमस व गर्मी का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि दोपहर तक गर्मी monsoon forecast एक बार फिर शहर के सिर चढ़कर बोलेगी। जबकि शनिवार को भोपाल में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया।

शनिवार न केवल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, बल्कि पहली बार शहर में लू भी चली। इस दिन तपिश का असर पूरे प्रदेश में रहा। इस दौरान प्रदेश के 14 शहरों में पारा 45 से 46 डिग्री weather forecast रिकॉर्ड हुआ। जबकि 17 शहरों में लू चली। भोपाल संभाग समेत मालवा-निमाड़, महाकौशल, विंध्य, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड के हर शहर व कस्बे तप रहे हैं।

इस दिन नौगांव और खजुराहो फिर सबसे ज्यादा गर्म रहे। वहां पारा 46.5 डिग्री पर रहा। वहीं 39 डिग्री तापमान के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा।

नौतपा में शुरूआती दिन जमकर तपे...
शहर में लगातार दूसरे साल एेसा हुआ जब मई के आखिरी हफ्ते में नौतपा में शहर का तापमान सबसे ज्यादा रहा। पिछले साल भी नौतपा के चाैथे दिन 28 मई शनिवार को तापमान 45 डिग्री पार पहुंचा था। इस बार नौतपा के दूसरे दिन सीजन में सबसे ज्यादा तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा।

वहीं जानकार मान रहे हैं कि 1 जून को मौसम में खास बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश का भी अनुमान Rain forecast तेज आंधी के साथ बना हुआ है। यानि नौतपे के आखिरी दिनों में मौसम तेजी से करवट लेगा!