
Sadhvi Pragya Thakur Statement Love Jihad Sansad Pragya Singh Thakur
भोपाल. शहर में लव जिहाद का एक मामला सामने आने पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी मुखर हो उठी हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भोपाल में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे है। युवतियां और उनके परिवार उत्पीडन के शिकार हो रहे हैं लेकिन पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है। शनिवार को उन्होंने इस संबंध में मीडिया में बयान देते हुए डीजीपी सहित उच्च पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने की भी बात कही।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भोपाल में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई शिकायतें तो स्वयं उनके पास आ चुकी हैं लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भोपाल में धर्मातरण का काम भी चल रहा है. इतना ही नहीं, तीन तलाक के मामले भी लगातार बढ़ रहे है।
लव जिहाद के मामलों में शिकायतकर्ता युवतियों और उनके परिजनों की परेशानी खत्म करने और आरोपियों पर कार्रवाई कराने के लिए साध्वी ने उच्च पुलिस अधिकारियों सहित डीजीपी से भी चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है। ये बहुत संवेदनशील मामले हैं जिनमें ढिलाई नहीं होना चाहिए।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बांग्लादेश से आनेे वाले रोहिंग्या शरणार्थियों पर भी सरकार को चेताया. उन्होंने रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर सावधान रहने की जरूरत जताई। इसके साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला भी उछाला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तुरंत ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए।
Published on:
11 Jul 2021 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
