
पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर स्मार्ट सिटी इंजीनियर की कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना इलाके में लाखों रुपए कीमत की कार एक कार चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, कार भोपाल नगर निगम के स्मार्ट सिटी इंजीनियर की है। चचोरी की वारदात की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर नजर आया कि, किस शातिराना अंदाज में चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात
राजधानी भोपाल में चोर कितने बेखोफ हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, चोरों ने जिस कार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया वो पुलिस थाने से महज चंद कदमों की ही दूरी पर है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
स्मार्ट सिटी इंजीनियर की कार पर चोरों ने धावा बोला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी गई कार भोपाल नगर निगम के स्मार्ट सिटी इंजीनियर की है। इंजीनियर के मुताबिक, उनकी चोरी गई कार फॉर्च्यूनर है। वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, फॉर्च्यूनर कार के चोरी से संबंधित जानकारी सामने आई है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
Published on:
03 Feb 2021 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
