scriptमन बदलकर राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती, दी ये सफाई | uma bharti attend ram mandir bhumipoojan ceremony | Patrika News

मन बदलकर राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती, दी ये सफाई

locationभोपालPublished: Aug 05, 2020 04:56:53 pm

Submitted by:

Faiz

भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती अपना इरादा बदलकर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच गई।

news

मन बदलकर राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती, दी ये सफाई

भोपाल/ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती अपना इरादा बदलकर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच गई।बता दें कि, एक दिन पहले ही उन्होंने कोरोना के डर से रामजन्मभूमि परिसर में शामिल न होने का फैसला लिया है। हालांकि, कुछ देर पहले उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी कि, उन्हें शिलान्यास स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश मिला है, इसलिए वो राम मंदिर स्थित आयोजन स्थल पहुंच रही हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- रात का कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन रहेगा जारी, अब इन शर्तों के साथ खुलेंगे बाजार

 

उमा ने ट्वीट कर दी सफाई

उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा- ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं। मुझे रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसलिए मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी।’

 

पढ़ें ये खास खबर- कुख्यात डाकुओं का गढ़ रहा है ये इलाका, अब मोदी सरकार इसे दिलाएगी विश्व में खास पहचान


पहले कही थी ये बात

बता दें कि, इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉडिटिव आने के बाद सोमवार को उमा भारती ने कहा था कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में वह शामिल नहीं होंगी। इस दौरान वे सरयू तट पर ही रहेंगी और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राम लला के दर्शन करेंगी। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का हवाला दिया था। साथ ही, उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अधिकारियों और पीएमओ से अपील की थी कि, भूमि पूजन कार्यक्रम की लिस्ट से उनका नाम हटा दें।

 

पढ़ें ये खास खबर- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस भेजेगी चांदी की 11 शिलाएं, कार्यकर्ता ऐसे जुटाएंगे राशि


एक दिन पहले दखाए थे तीखे तेवर

अयोध्या पहुंचने के बाद उमा भारती ने मीडिया बातचीत के दौरान तीखे शब्दों में कहा था कि, राम के नाम पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है। राम का नाम अयोध्या या बीजेपी के बाप की बपौती नहीं है। ये सबकी है, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं। जो किसी भी धर्म को मानते हों। जो राम को मानते हैं, राम उन्हीं के हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो