19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में कब खुलेगी शराब की दुकानें ? आबकारी विभाग ने बता दी तारीख

वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग ने पूरे प्रदेश में सभी देसी एवं विदेशी शराब और भांग की दुकानें 3 मई तक बंद कर दिया है

2 min read
Google source verification
liquor_shop.jpg

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। रविवार को वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग ने पूरे प्रदेश में सभी देसी एवं विदेशी शराब और भांग की दुकानें 3 मई तक बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि पहले सरकार ने 20 अप्रैल से खोलने की घोषणा क थी लेकिन अब वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में सभी देसी एवं विदेशी शराब और भांग की दुकानों को 3 मई तक बंद रखने का आदेश दिए हैं। इस दौरान अगर कोई भी शराब दुकान खुली पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 14 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद किए गए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया था। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने 20 अप्रैल से कुछ छूट देने की बात कही थी। तब आबकारी विभाग ने 20 अप्रैल से शराब और भांग की दुकान खोलने का निर्णय किया था लेकिन अब 3 मई तक शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1402 मरीज

कोरोना वायरस से प्रदेश में 1402 लोग संक्रमित हुए है। सबसे अधिक मरीज आर्थिक राजधानी इंदौर में हैं, यहां पर अब तक 891 मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 213। इसके अलावा खरगोन में 47, उज्जैन में 23, बड़वानी में 26, होशंगाबाद में 23, खंडवा में 32, देवास में 20, मुरैना में 13, विदिशा में 13, रतलाम में 13, जबलपुर में 16, रायसेन में 7, मंदसौर में 9, ग्वालियर में 2, धार में 24, शाजापुर में 6, छिंदवाड़ा में 2, आगरा मालवा में 5, अलीराजपुर में 5, श्योपुर में 5, शिवपुरी और बैतूल में 2-2, टीकमगढ़ और सागर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि एक कोरोना मरीज अन्य राज्य से है।