1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Day of friendship : इस friendship day को बनाएं यादगार, ये टिप्स और गिफ्ट्स आपके दोस्त को आएंगे बेहद पसंद

International Day of friendship 2019 : फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए यंगस्टर्स अपने दोस्तों के साथ इसे हर साल कुछ अलग ढंग से मनाने की तैयारी करते हैं।कोई ग्रीटिंग्स खरीदता है तो कोई गिफ्ट्स। कोई फूल खरीदता है तो कोई फेंडशिप बेंड्स। कई लोग अपने दोस्तों को सरप्राइज गिफ्ट भी देना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
world friendship day

International Day of friendship : इस friendship day को बनाएं यादगार, ये टिप्स और गिफ्ट्स आपके दोस्त को आएंगे बेहद पसंद



भोपालःफ्रेंडशिप डे ( friendship day ) आने में अभी समय है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से होने लगी है। दोस्ती ( FRIENDS ) के नाम रहने वाले इस खास दिन को लेकर प्रदेशभर के लगभग सभी बाज़ार गिफ्ट आइटम्स ( gift item ) से अपडेट नज़र आने लगे हैं। यही वजह है कि सिटी की गिफ्ट शॉप्स ( gift shop ) पर भी दोस्तों की दिये जाने वाले गिफ्ट्स की एक से बढ़कर एक वेरायटी आ गई है। दोस्ती के इमोशन ( emotion ) से भरे इस खास मौके के लिए तोहफों की भरमार है। ऑफलाइन ( offline ) के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट ( online market ) में भी कई तरह के गिफ्ट आइटम्स की रेंज मिल रही है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए यंगस्टर्स ( Youngsters ) अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को कुछ अलग ढंग से मनाने की योजना बनाते हैं। कोई ग्रीटिंग्स खरीदता है तो कोई गिफ्ट्स। कोई फूल खरीदता है तो कोई फेंडशिप बेंड्स। अपने दोस्तों को सरप्राइज गिफ्ट देना भी कई लोगों का उद्देश्य होता है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम आपको कुछ ट्रेंडी गिफ्ट्स और टिप्स देने वाले हैं, जो आपके इस फ्रेंडशिप डे को यादगार बना सकते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- sprouts side effect : अंकुरित अनाज से सेहत को हो सकता है भारी नुकसान, किडनी कर देता है पूरी तरह खराब!


इन चीजों की है खास डिमांड

-फ्रेंडशिप बेल्ट

हालांकि, दोस्तों के बीच फ्रेंडशिप बैंड का क्रेज काफी पुराना है, लेकिन समय के साथ साथ ये फ्रेंडशिप बेंड्स भी अपडेट होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में इसकी दीवानगी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। लेदर, क्लॉथ मटेरियल, रबर मटेरियल में तरह-तरह के फ्रेंडशिप बैंड आ रहे हैं। फ्रेंडशिप बैंड की कीमत सिटी मार्केट में 10 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक की रेंज है। इसे स्कूल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच ज्यादा पसंद किया जाता है।


-स्पेशल फोटो फ्रेम है खास

अपनी दोस्ती को हमेशा यादगार बनाने के लिए फोटो फ्रेम और फोटो कोलाज फ्रेम खास है। तरह-तरह के फ्रेंडशिप फोटोफ्रेम मार्केट में आ रहे हैं। विशेष तौर पर इन्हें फ्रेंडशिप डे के मौके पर लॉन्च किया गया है। छोटे से लेकर बड़े साइज के फोटोफ्रेम को पसंद करने के साथ लोग अपने दोस्त के साथ आप अपना कई एंगल वाला फोटो लगा सकते हैं। सिंगल फोटो के साथ ग्रुप फोटो के फ्रैम सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।


-गल्र्स के लिए हैंड क्लच एंड ईयररिंग्स

इस बार गिफ्ट गैलेरीज में गल्र्स के लिए ट्रेंड क्लच और ईयररिंग्स पसंदीदा बने हुए है। इन्हें सिटी गल्र्स अपनी बेस्टीज के लिए खरीदना पसंद कर रही हैं।


-परफ्यूम एंड क्रिस्टल आइटम्स

गिफ्ट शॉप पर इन दिनों सिटी यंगस्टर्स की भीड़ सबसे ज्यादा नजर आ रही है। इसमें यंगस्टर्स बेल्ट के अलावा, शो पीस, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पैनसेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम्स, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हो रही है। इसके साथ ही पर्ल सेट, परफ्यूम, क्रिस्टल आइटम्स, रिस्ट वॉच, कपल स्टेच्यू आदि खरीद जा रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- Height Increasing Tips : हर उम्र में बढ़ा सकते हैं अपनी हाइट, बस करना होगा ये काम!



-ये गिफ्ट भी हैं खास

- कोटेशन मग