28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पाक’ और ‘चीन’ के पास भी नहीं है ऐसी मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

चांदीपुर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos Supersonic Cruise Missile) का (DRDO) सफल (BrahMos Supersonic Cruise Missile Speciality) परीक्षण (Indian Missiles)...  

1 minute read
Google source verification
'पाक' और 'चीन' के पास भी नहीं है ऐसी मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

'पाक' और 'चीन' के पास भी नहीं है ऐसी मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

(भुवनेश्वर): बालासोर के चांदीपुर में डीआरडीओ ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल का मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर से सुबह आठ बजकर तीस मिनट आटीआर परीक्षण रेंज में लांच काम्पलेक्स-3 से परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:मरने पर मिलते करोड़ों रुपए, खुद की जगह दूसरे को जलाया, पुलिस ने यूं खोला राज

यह मिसाइल परीक्षण के समस्त मापदंडों पर खरा उतरा। ब्रह्मोस मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, जहाज लड़ाकू विमान अथवा जमीन से लांच किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 500 वर्षों में 176 लड़ाई लड़ी, कुर्बानियों के बाद राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ-योगी आदित्यनाथ

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में चीन और पाकिस्तान के पास भी ऐसी मिसाइल नहीं है जिसे जमीन, आसमान और समुद्र तीनों जगह से दागा जा सके। सूत्रों ने बताया कि भारत और रूस इसे हाइपर सोनिक गति पर दागने पर काम कर रहे हैं। कम दूरी की रैमजेट इंजनयुक्त सुमरसोनिक क्रूज मिसाइल हर मौसम पर दागी जा सकती है। इसकी मारक क्षमता अचूक बताई गई है। रैमजेट इंजन से क्षमता तीन गुना बढ़ाई जा सकती है।


यह भी पढ़ें:शाह ने गिनाए BJP सरकार के काम, बोले-कांग्रेस नेताओं के पेट में क्यों हो रहा है दर्द?

इस वजह से नाम रखा ब्रह्मोस...

रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने संयुक्त रूप से इसका विकास किया है। यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी पर रखा गया है।

ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें...

यह भी पढ़ें:कालाहांडी में परिचितों ने किया विवाहिता से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार