
रेल यातायात पर 'CAA' आंदोलन का व्यापक असर, यह ट्रेनें हुई रद्द
(भुवनेश्वर): संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों खासकर असम में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में भी प्रदर्शन की आंच बराबर महसूस की जा सकती है। अब अन्य राज्यों में भी इन प्रदर्शनों का असर देखने को मिल रहा है। इधर तनावपूर्ण हालात के चलते ओडिशा से अन्य राज्यों में जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
हिंसक विरोध के चलते ओडिशा से पश्चिम बंगाल, आंध्र और तमिलनाडु की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:—
1. स्यालदाह-पुरी एक्सप्रेस सोमवार 16 दिसंबर को भी रद्द रहेगी। पुरी से जाने वाली ट्रेनें भी रद्द रहेगी। इनमे पुरी-चैन्ने एक्सप्रेस, पुरी-संतरगच्छी पैसेंजर, पुरी खोरदा पैसेंजर रद्द कर दी गई हैं।
2. अन्य रद्द की गई ट्रेनों में तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस, एरनाकुलम-हावड़ा, चेन्नै-हावड़ा कोरोमंडल, दिघा-पुरी एक्सप्रेस, एसवेन-हावड़ा एक्सप्रेस, हैदराबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, चेन्ने-पुरी, मंगलौर-सतरांची एक्सप्रेस 16 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
3. वास्कोडिगामा, हावड़ा, अमरावती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-गुवाहटी, तिनसुकिया-बंगलूरू रद्द रही। इसके अलावा दस ट्रेने आंशिक रूप से प्रभावित रहीं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने कई स्टेशनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रेल के डिब्बों में भी आगजनी की है। हालात में सुधार होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
