29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यातायात पर ‘CAA’ आंदोलन का व्यापक असर, यह ट्रेनें हुई रद्द

Citizenship Amended ACT: असम (CAB Protest In Guwahati) और पश्चिम बंगाल (CAB Protest In West Bengal) में हो रहे प्रदर्शनों का असर अन्य राज्यों में भी इन प्रदर्शनों (Odisha News) का (Assam News) असर (Guwahati News) देखने (CAA) को मिल (West Bengal News) रहा (Trains Cancelled Due To Protest Against CAA) है (Train Status)...

2 min read
Google source verification
Citizenship Amended ACT

रेल यातायात पर 'CAA' आंदोलन का व्यापक असर, यह ट्रेनें हुई रद्द

(भुवनेश्वर): संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों खासकर असम में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में भी प्रदर्शन की आंच बराबर महसूस की जा सकती है। अब अन्य राज्यों में भी इन प्रदर्शनों का असर देखने को मिल रहा है। इधर तनावपूर्ण हालात के चलते ओडिशा से अन्य राज्यों में जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मरने पर मिलते करोड़ों रुपए, खुद की जगह दूसरे को जलाया, पुलिस ने यूं खोला राज

हिंसक विरोध के चलते ओडिशा से पश्चिम बंगाल, आंध्र और तमिलनाडु की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें:यहां उगता है हजारों साल पुरानी किस्म का गेहूं, डायबिटीज मरीजों के लिए है बहुत फायदेमंद


रद्द की गई ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:—

1. स्यालदाह-पुरी एक्सप्रेस सोमवार 16 दिसंबर को भी रद्द रहेगी। पुरी से जाने वाली ट्रेनें भी रद्द रहेगी। इनमे पुरी-चैन्ने एक्सप्रेस, पुरी-संतरगच्छी पैसेंजर, पुरी खोरदा पैसेंजर रद्द कर दी गई हैं।

2. अन्य रद्द की गई ट्रेनों में तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस, एरनाकुलम-हावड़ा, चेन्नै-हावड़ा कोरोमंडल, दिघा-पुरी एक्सप्रेस, एसवेन-हावड़ा एक्सप्रेस, हैदराबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, चेन्ने-पुरी, मंगलौर-सतरांची एक्सप्रेस 16 दिसंबर तक नहीं चलेगी।


3. वास्कोडिगामा, हावड़ा, अमरावती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-गुवाहटी, तिनसुकिया-बंगलूरू रद्द रही। इसके अलावा दस ट्रेने आंशिक रूप से प्रभावित रहीं।

यह भी पढ़ें:AASU करेगी विरोध सभाएं, तोड़फोड़ करने वालों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

बता दें कि पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने कई स्टेशनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रेल के डिब्बों में भी आगजनी की है। हालात में सुधार होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:1857 से पहले इन वीरों ने किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, बनने जा रहा है बड़ा स्मारक