
सांकेतिक तस्वीर
BJP leader raped minor: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां की एक नाबालिग लड़की से तेलंगाना में रेप की कोशिश हुई है। युवक ने उसे बैड टच किया है। आपको बता दें कि इस वारदात का आरोपी और कोई नहीं बल्कि बीजेपी का नेता है। इस पूरे मामले को लेकर राजनीती का माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेलंगाना के वेंकटापुरम थाना इलाके का है। बताया जा रहे कि कुछ दिन पहले ही करीब 15-16 साल की नाबालिग अन्य ग्रामीणों के साथ मजदूरी करने और मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना के मुलुगु जिले गई थी। वहां के एक BJP नेता के खेत में ही काम कर रही थी। सोमवार की शाम युवक इसे खेत से डेरा छोड़ने अपनी गाड़ी से लेकर जा रहा था। ये दोनों अकेले थे। मौके का फायदा उठाकर युवक ने रेप (BJP leader raped minor) की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने बैड टच किया। फिलहाल नाबालिग की शिकायत के बाद तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X में दावा किया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नाबालिग बच्ची से बलात्कार किया है❗️ आगे बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा, बेहद दुर्भाग्यजनक खबर है कि छत्तीसगढ़ से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गई नाबालिग युवती के साथ मुलुगु ज़िला (तेलंगाना) के वेंकटापुरम मंडल के भाजपा अध्यक्ष रामल्ला शेखर (BJP leader raped minor) पर बलात्कार का आरोप लगा है।
वेंकटापुरम थाने में पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। भाजपा का यही असली चाल-चरित्र और चेहरा है। आपको याद होगा भानुप्रतापपुर में भाजपा ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को अपना प्रत्याशी बनाया था।
मुलुगु जिले के ASP शिवम उपाध्याय ने कहा कि, अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं। युवक हिरासत में है। जांच चल रही है। इसलिए आरोपी का नाम अभी नहीं बता सकते। इधर, बीजापुर जिले के ASP चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, बीजापुर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि इस वारदात के बाद से नाबालिग काफी डरी हुई है। वहीं तेलंगाना पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
Published on:
03 Apr 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
